उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2014 से लगातार उपचुनावों में भाजपा को इन सीटों पर करना पड़ा हार का सामना, जानिए क्या रही असली वजह

लोकसभा चुनाव 2014 के बाद भारतीय जनता पार्टी को उपचुनावों में लगातार बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. हाल ही में रामपुर व आजमगढ़ की सीटों को छोड़ दें तो भाजपा गोरखपुर और फूलपुर जैसी महत्वपूर्ण लोकसभा सीटें गवां चुकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 7:35 PM IST

2014 से लगातार उपचुनावों में भाजपा को इन सीटों पर करना पड़ा हार का सामना. देखें खबर

लखनऊ : वर्ष 2007 से 2012 और 2012 से 2017 के बीच लगातार यह ट्रेंड रहा कि उत्तर प्रदेश में जब-जब उपचुनाव हुए सत्ताधारी दल को भारी सफलता मिली है. भारतीय जनता पार्टी के लिए अपनी सरकार के दौरान उपचुनाव में मिली जुली सफलताओं वाले ही रहे हैं. कई महत्वपूर्ण सीटों पर भरसक प्रयास करने के बावजूद पार्टी को हार का ही सामना करना पड़ा है. हाल ही में घोसी उपचुनाव में क्षेत्र से ही निवर्तमान विधायक दारा सिंह चौहान ने भाजपा से चुनाव लड़ा. प्रदेश अध्यक्ष सहित पूरे संगठन ने कई दिनों तक घोसी में ही कैंप किया. इसके बावजूद 40 हजार से अधिक वोटों की करारी हार का सामना पार्टी को करना पड़ा. फिलहाल पिछले करीब नौ साल के इतिहास में यह दर्ज है कि भाजपा को उपचुनावों में जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है.

यूपी में भाजपा की राजनीति.
यूपी में भाजपा की राजनीति.

रामपुर व आजमगढ़ की सीटों को छोड़ दें तो भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर और फूलपुर जैसी महत्वपूर्ण लोकसभा सीटों को भी उपचुनाव में गवां चुकी है. आम चुनाव जैसा बड़ा चुनावी अभियान जब तक बीजेपी नहीं चलाती तब तक स्थानीय मुद्दों के आधार पर भाजपा को पराजय का सामना करना पड़ जाता है. 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद भी भारतीय जनता पार्टी को गोरखपुर, फूलपुर लोकसभा सीट पर उप चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. यह सिलसिला लगातार चलता रहा है. मऊ की घोसी सीट पर भी उपचुनाव में भाजपा को अब पराजय का सामना करना पड़ा है.

यूपी में भाजपा की राजनीति.
यूपी में भाजपा की राजनीति.

2017 विधानसभा के चुनाव के बाद इन सीट पर भी हारे : 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद जब मुख्यमंत्री पद पर योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री पद पर केशव प्रसाद मौर्य ने शपथ ली तब, गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटें खाली हो गई थीं. गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ और फूलपुर से केशव प्रसाद मौर्य सांसद थे. इन दोनों ही सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. एक बार फिर जब 2019 में आम चुनाव हुए तो भाजपा ने इन दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी गठबंधन को बुरी तरह से हरा दिया था.

यह भी पढ़ें : UP Cabinet Meeting : यूपी में सरकार ने धान के किसानों को दी बड़ी खुशखबरी, अब मिलेंगे ज्यादा दाम

यह भी पढ़ें : Amit Shah Chhattisgarh Visit Canceled: अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द, भाजपा के परिवर्तन यात्रा को दिखाने वाले थे हरी झंडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details