फरवरी में लगेगी बीजेपी नेताओं की लॉटरी. लखनऊ :उत्तर प्रदेश में योगी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने वाले हैं. अब खाली पड़े निगमों और आयोगों के चेयरमैन के पद भरे जाएंगे. इसके अलावा विधान परिषद के एमएलसी के मनोनयन भी होने हैं. इस कारण संगठन में दावेदारों की लाइन भी बड़ी हो गई है. किसे पद मिलेगा और किसे नहीं, इसका खुलासा तो नहीं हो सका है मगर उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने करीब 48 प्रमुख नेताओं की लिस्ट दिल्ली में केंद्रीय संगठन तक पहुंचा दी है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह की ओर से यह नाम प्रस्तावित किए गए हैं.
बीजेपी नेतृत्व के अनुसार, प्रदेश संगठन की ओर से भेजे गई लिस्ट में से ही यूपी में आयोगों और नियमों के चेयरमैन, एमएलसी और अन्य पदों पर नाम चयनित किए जाएंगे. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी संगठन में भी अब बड़े बदलाव होंगे. प्रमुख नेताओं को संगठन के अलग-अलग मोर्चा प्रकोष्ठ और विभागों में नियुक्त किया जा सकता है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी संगठन में आंशिक बदलाव की बात कहते रहे हैं. हालांकि माना जा रहा है कि बदलाव बड़े होंगे और निकट भविष्य में इनकी घोषणा भी हो जाएगी.
पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक विजय उपाध्याय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट तब से चल रही है जब विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री संगठन में बदलाव किया गया. धर्मपाल सिंह को सुनील बंसल की जगह महामंत्री संगठन बनाया गया. भूपेंद्र सिंह चौधरी को स्वतंत्र सिंह की जगह प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इसके साथ ही योगी 1.0 में नियुक्त किए गए आयोगों और निगमों के पदाधिकारियों का कार्यकाल भी समाप्त होने वाला है. इसके साथ ही जल्द छह एमएलसी भी मनोनीत होंगे. निगम, आयोग और संगठन में होने वाली इस पॉलिटिकल वेकेंसी को भरने के लिए भाजपा के नेता अपने-अपने समीकरण सेट करने में लगे हुए हैं.
राजनीतिक विश्लेषक संगठन में बदलाव और चेयरमैन जैसे पदों पर नई नियुक्ति को 2024 लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति मानते हैं. भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों का कहना है कि जब सुनील बंसल महामंत्री संगठन थे तब 40 नामों की एक सूची तय की गई थी. जिस पर विचार विमर्श किया जा रहा था. इन्हीं नामों में से एमएलसी, निगमों और आयोगों के पदाधिकारी व संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां होंगी. सुनील बंसल की विदाई के बाद नए महामंत्री संगठन और अध्यक्ष ने इन नामों की सूची में कुछ नए नाम जोड़ दिए. हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात की और नए नामों को लेकर अनुमोदन प्राप्त कर लिया है. फरवरी महीने में ही इन नामों की घोषणा हो सकती है.
पढ़ें : Kanpur news: सब्जी मंडी बवाल मामले में भाजपा नेत्री समेत 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज