लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 13 फरवरी से शुरू हो रहा है. इससे पहले बुधवार की शाम को लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक शुरू हुई है.
लखनऊ: भाजपा विधानमंडल दल की बैठक शुरू, सीएम योगी के मंत्री मौजूद - लखनऊ ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक शुरु हो गई है. इस बैठक में पार्टी के कई नेता शामिल हुए हैं.
इस बैठक में योगी सरकार के सभी मंत्री, पार्टी के सभी विधायकों के साथ ही यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल समेत अन्य महत्वपूर्ण नेता शामिल हो रहे हैं.
बजट सत्र से पहले सभी दल अपने विधायकों की मीटिंग करते हैं. रणनीति पर चर्चा करते हैं कि किस प्रकार से सदन में वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे. सत्ताधारी दल होने के नाते भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने विधायकों के साथ बुधवार को बैठक कर बजट सत्र के दौरान विपक्ष के हमलों से कैसे बचना है और विपक्ष को कैसे जवाब देना है इन सारी रणनीति पर चर्चा करेंगे.
इसे भी पढ़ें-नहीं थम रहे गिरिराज के विवादास्पद बोल, 'आतंकवाद की गंगोत्री है देवबंद, खिलाफत जैसा शाहीन बाग'