लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलौकिक पिता आनंद सिंह बिष्ट की याद में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग पर आयोजित इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा समेत मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया.
सीएम आवास पर मुख्यमंत्री के पिता को किया गया याद, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
सीएम योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट की स्मृति में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान मौजूद सभी नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की.
सभी नेताओं ने स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की. मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने बताया कि कोरोना से लड़ाई पर विचार के लिए संगठन और मंत्रिमंडल की संयुक्त बैठक बुलाई गई थी. उसी दौरान पुष्पांजलि देने का प्रस्ताव आया. इसके बाद पुष्पांजलि कार्यक्रम किया गया.
20 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था. मुख्यमंत्री योगी कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान प्रदेश की जिम्मेदारियों के चलते उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे.