उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: दिल्ली में चल रही बीजेपी नेताओं की बैठक, कभी भी जारी हो सकती लिस्ट - सीएम योगी

2019 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में उम्मीदवारों के चयन के लिए बीजेपी नेताओं में बैठक चल रही है. बैठक के लिए सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय दिल्ली पहुंच चुके हैं.

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते सीएम और डिप्टी सीएम.

By

Published : Mar 19, 2019, 9:14 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर सीएम योगी समेत सभी बीजेपी के प्रमुख नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं, जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ उम्मीदवारों के चयन को लेकर सभी मंथन कर रहे हैं. पार्टी सूत्रों का दावा है कि उम्मीदवारों के पहले चरण की लिस्ट मंगलवार देर शाम या फिर बुधवार को जारी हो सकती है.

दरअसल प्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. कार्यक्रम के बाद सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, यूपी भाजपा अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पांडेय और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत बीजेपी के अन्य प्रमुख नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

जानकारी देते संवाददाता.

दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ यह सभी नेता लोकसभा चुनाव के पहले चरण के प्रत्याशियों के चयन को लेकर मंथन कर रहे हैं. सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस के उम्मीदवारों के साथ ही किस सीट पर क्या समीकरण होंगे? जातीय समीकरण किस प्रकार से होंगे. यह सब देखते हुए बीजेपी प्रत्येक सीट को लेकर मंथन कर रही है. किस सीट पर कौन सा उम्मीदवार खड़ा करे, जो बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो इसको लेकर भी पार्टी मंथन कर रही है.

बीजेपी के नेता ऐसे तमाम पहलुओं पर विचार करते हुए प्रत्याशियों के चयन को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. पार्टी सूत्रों का कहना है कि मंगलवार देर शाम या बुधवार को उम्मीदवारों की लिस्ट नहीं आई तो फिर होली के बाद सूची जारी होगी. पार्टी नेताओं की मानें तो बीजेपी नेतृत्व पहले चरण में होने वाले चुनाव को लेकर जो लिस्ट जारी करेगी, उसको लेकर नेताओं में विरोध न हो इसका भी पार्टी ध्यान रख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details