उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देशभर में सदस्यता अभियान चलाएगी भाजपा, शिवराज सिंह चौहान लेंगे बैठक - Membership campaign of bjp

लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय पर सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी की ओर से एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में पार्टी के तमाम बड़े नेता उपस्थित होंगे. 6 जुलाई से चलने वाले सदस्यता अभियान को लेकर इस बैठक में मंथन किया जाएगा.

पार्टी मुख्यालय पर सदस्यता अभियान को लेकर होगी बैठक.

By

Published : Jun 22, 2019, 1:37 PM IST

लखनऊ:श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा 6 जुलाई से देशभर में सदस्यता अभियान चलाएगी. इसके लिए यूपी बीजेपी मुख्यालय पर भाजपा ने महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की है. उत्तर प्रदेश में भाजपा ने करीब 40 लाख सदस्यों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है. आज होने वाली इस बैठक में इसी को लेकर पूरी रूपरेखा और रणनीति तैयार करने का काम किया जाएगा.

पार्टी मुख्यालय पर सदस्यता अभियान को लेकर होगी बैठक.

नए सदस्यों को जोड़ेगी पार्टी

  • भारतीय जनता पार्टी बीजेपी मुख्यालय पर सदस्यता अभियान चलाने जा रही है. इसके तहत पार्टी नए सदस्यों को जोड़ेगी.
  • सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सदस्यता अभियान को लेकर पूरी चर्चा होगी.
  • बीजेपी मुख्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं.
  • बैठक में डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे, सुनील बंसल, जेपीएस राठौर, विजय बहादुर पाठक, विद्यासागर सोनकर समेत तमाम बड़े नेता सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details