लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री अनस उस्मानी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि भारत में कुछ लोग तालिबानी मानसिकता से ग्रस्त हैं. ऐसे लोगों को अफगानिस्तान भेज दिया जाना चाहिए. उन्होंने इसका पूरा खर्चा उठाने की बात कही है.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश मंत्री अनस उस्मानी ने पीएम नरेंद्र मोदी को भेजे पत्र में कहा कि बहुत से लोग उत्तर प्रदेश में रहकर तालिबान की कार्यशैली और विचार से अत्यंत प्रभावित हैं. वे हिन्दुस्तान में रहकर तालिबानी मानसिकता से ग्रस्त हैं. ऐसे लोगों को अफगानिस्तान भेजने की व्यवस्था की जानी चाहिए. हम पूरा सहयोग करने के लिए तैयार हैं.
' हिंदुस्तान में तालिबानी मानसिकता से ग्रस्त लोगों को भेजें अफगानिस्तान' यह भी पढ़ें :जो कभी अयोध्या की तरफ झांकते नहीं थे, आज कह रहे 'राम हमारे हैं': CM योगी
भाजपा नेता ने मोदी को भेजे पत्र में लिखा कि मेरा आपसे निवेदन है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत ऐसी मानसिकता के लोगों को जिनको तालिबान शासन में स्वर्ग की अनुभूति होती है, उनको तुरंत अफगानिस्तान भेजने की व्यवस्था कर दें. यह देश और समाज दोनों के हित में है.
पत्र में उन्होंने आगे लिखा, 'मेरा एक सुझाव है कि जो एयर इंडिया के विमान भारतीय नागरिकों को लेने जा रहे हैं, वे खाली जा रहे हैं. उन विमानों में ऐसे तालिबान प्रेमी लोगों के बैठने की व्यवस्था कर दी जाए एवं भारतीय नागरिकता से मुक्त कर दिया जाए.
' हिंदुस्तान में तालिबानी मानसिकता से ग्रस्त लोगों को भेजें अफगानिस्तान' उनको चिह्नित करने और उनको पहुंचाने की सारी व्यवस्था मुस्लिम समाज ही करेगा क्योंकि ऐसे एक दो प्रतिशत लोग पूरे भारतीय मुस्लिम समाज को आए दिन शर्मिंदा करते रहते हैं. हमारे आदर्श मोहम्मद साहब हैं, तालिबान नहीं.