हरिद्वार:वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य को पार्टी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए ओबीसी मोर्चे (UP BJP OBC Morcha) का सह प्रभारी बनाया है. जिसकी खुशी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया.
उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री डॉ. विनोद आर्य को भाजपा के केंद्रीय मंडल ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. जिसके तहत उन्हें उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के ओबीसी मोर्चा (UP BJP OBC Morcha) का सह प्रभारी बनाया गया है. जिसके बाद हरिद्वार पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. सोमवार को डॉ. विनोद आर्य ने हर की पैड़ी पहुंचकर गंगा पूजन कर पार्टी का धन्यवाद किया.
हरिद्वार में हुआ जोरदार स्वागत पढ़ें-नैनीडांडा को 90 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात, 'बिपिन रावत के सपनों के अनुरूप होगा प्रदेश का विकास'
इस दौरान उन्होंने कहा पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है वे उसका निर्वहन करेंगे. इस काम में वे अपना शत-प्रतिशत योगदान देने की कोशिश करेंगे. उन्होंने बताया उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने पिछले 5 सालों में जो कार्य किए हैं उन्हीं के आधार पर वे जनता के बीच जाएंगे.
पढ़ें-कॉर्बेट नेशनल पार्क का रेस्क्यू सेंटर बनकर लगभग तैयार, PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन
उन्होंने बताया ओबीसी मोर्चा (UP BJP OBC Morcha) की बैठक पहले प्रदेश स्तर पर और फिर जिले स्तर पर की जाएंगी. उनके पास 7 बैठकों का चार्ट आया है. जिसके बाद लगातार जनसंपर्क जारी रहेगा. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा रिकॉर्ड तोड़ सीटों पर विजय प्राप्त करेगी. उनके अनुसार इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा 300 सीटों पर विजय प्राप्त करने जा रही है.