लखनऊ: विधान परिषद में सोमवार को नियम 115 के तहत भारतीय जनता पार्टी के सदस्य विजय बहादुर पाठक ने आजमगढ़ में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय के निर्माण में हीलाहवाली का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी सरकार की अनदेखी का खामियाजा अब तक बाबा साहब के नाम पर बनने वाले पुस्तकालय को भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में भाजपा सरकार इस पुस्तकालय का निर्माण जल्द पूरा कराए.
विधान परिषद में अधिकतर प्रतिपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले मामले सत्ता पक्ष के परेशानी का कारण बनते हैं, लेकिन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के सदस्य विजय बहादुर पाठक ने जो मामला उठाया उस पर प्रतिपक्ष से किसी सदस्य ने बोलना भी उचित समझा. उन्होंने नियम 115 के तहत सदन को सूचना दी कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आजमगढ़ में 25 अगस्त 1997 को डॉ. भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय भवन के निर्माण के लिए 85 लाख 35 हजार रुपए दिया था. पुस्तकालय निर्माण के लिए सरकार की ओर से धन भी आमंत्रित किया गया, लेकिन लोक निर्माण विभाग की ओर से अब तक इसका निर्माण पूरा नहीं कराया जा सका है.