लखनऊ: मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित गोपाल खेड़ा से लापता हुए वरिष्ठ भाजपा नेता के चाचा का शव सड़क किनारे मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की. परिजनों के मुताबिक मृतक गुरुवार की शाम को बाजार से सामान लाने की बात कहकर निकला था तभी से उनका कोई अता-पता नहीं था.
परिजनों ने मोहनलालगंज कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. शुक्रवार की शाम को हरकंशगढ़ी गांव के बाहर आउटर रिंग रोड किनारे उनका शव मिला. गोपाल खेड़ा नहर पुल पर मृतक की मोटरसाइकिल मिली. रात से ही मृतक का फोन बंद आ रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
मोहनलालगंज में गोपाल खेड़ा के रहने वाले मुकेश सिंह गुरुवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे. परिजनों को काफी तलाशने के बाद भी जब वह नहीं मिले तो उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. मुकेश सिंह का शव हरकंशगढ़ी आउटर रिंग रोड के किनारे मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक मुकेश सिंह भाजपा के अवध क्षेत्र के मंत्री विकास सिंह के चाचा थे. इसके साथ ही वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. स्थानीय लोगों का मानना है जिस तरह से मृतक की मोटरसाइकिल गोपाल खेड़ा के नहर के पास खड़ी मिली है और उनका शव सड़क किनारे मिला है, उससे हत्या की ओर अंदेशा जा रहा है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.