उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमि पूजन में नहीं शामिल होंगी बीजेपी नेता उमा भारती - lucknow news in hindi

भाजपा की कद्दावर नेता उमा भारती 5 अगस्त के राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह में शामिल नहीं होंगी. उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी ट्रस्ट को दी है.

बीजेपी नेता उमा भारती.
बीजेपी नेता उमा भारती.

By

Published : Aug 3, 2020, 11:46 AM IST

Updated : Aug 3, 2020, 1:12 PM IST

अयोध्या:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर उमा भारती ने फैसला लिया है कि वह अयोध्या के भूमिपूजन में शामिल नहीं होंगी. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्र्स्ट को दी है. उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह रामलला के दर्शन करेंगी.

दो दिन बाद 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर की भूमि पूजन होगी. इस बीच बीजेपी की कद्दावर नेता उमा भारती ने पूजा में न शामिल होने का फैसला लिया है. उन्होंने ट्विट करते हुए कहा- 'कल जब से मैंने अमित शाह जी और अन्य नेताओं के बारे में कोरोना पॉजिटिव की बात सुनी, तभी से मैं भूमि पूजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने और खासकर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए चिंतित हूं'.

उमा भारती ने कहा कि 'इस संबंध में मैंने राम जन्म भूमि न्यास के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रधानमंत्री कार्यालय से अपील की है कि वह 5 अगस्त को राम मंदिर के स्थापना समारोह के लिए आमंत्रितों की सूची से मेरा नाम हटा लें'. उन्होंने कहा कि 'इस दौरान वह सरयू तट पर ही रहेंगी और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रामलला के दर्शन करने जाएंगी.

उमा भारती ने कहा कि वह आज भोपाल से रवाना हो जाएंगी, लेकिन दर्शन के लिए अयोध्या नहीं जाएंगी. क्योंकि वहां सैंकड़ों लोग मौजूद होंगे और वह किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ सकती हैं. इसीलिए वह उस स्थान से पूजन होने के बाद तक दूरी बनाकर रहेंगी.

Last Updated : Aug 3, 2020, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details