उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम कल्याण सिंह को देखने PGI पहुंची उमा भारती, जाना हालचाल

पिछले काफी समय से कल्याण सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है. कल्याण सिंह से सीएम योगी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी समेत बड़े नेता मुलाकात कर चुके हैं. वहीं आज उमा भारती भी उनसे मिलने पीजीआई अस्पताल पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कल्याण सिंह के जल्द ठीक होने की कामना की.

पूर्व सीएम कल्याण सिंह को देखने PGI पहुंची उमा भारती
पूर्व सीएम कल्याण सिंह को देखने PGI पहुंची उमा भारती

By

Published : Jul 28, 2021, 12:26 PM IST

लखनऊ: एसजीपीजीआई में भर्ती यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को देखने एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पहुंची. उन्होंने डॉक्टरों से हालत के बारे में जानकारी ली. इस दौरान डॉक्टरों ने तबीयत नाजुक बताई. कल्याण सिंह का वेंटिलेटर पर इलाज का आठवां दिन है. लंबे समय से पीजीआई में उनका इलाज चल रहा है. सीएम योगी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी समेत बड़े नेता उनसे मुलाकात कर चुके हैं.

'पार्टी को बाबूजी की छत्रछाया की जरूरत'
उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि आज उन्होंने लखनऊ के पीजीआई में पहुंचकर कल्याण सिंह का हालचाल लिया. वह ईश्वर से जल्द ही उनके स्वस्थ होने की कामना करती हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में आज बीजेपी की मजबूत स्थिति का श्रेय बाबूजी कल्याण सिंह को ही जाता है. आगे भी पार्टी को उनकी की जरूरत है.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह कई दिनों से बीमार चल रहे हैं. पहले उनमें चैतन्यता की समस्या रही थी. हालत बिगड़ने पर 21 जून को लोहिया संस्थान से एसजीपीजीआई शिफ्ट किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री की लोहिया संस्थान की शुरुआती जांच में अनियंत्रित ब्लड शुगर, एक्यूट बैक्टीरियल इंफेक्शन की शिकायत पाई गई थी. इस समस्या में शरीर में सूजन और संक्रमण मिला था. मस्तिष्क के सीटी स्कैन में खून का थक्का पाया गया. इसके अलावा माइनर हार्ट अटैक के भी लक्षण पाय गए थे. इसके बाद 18 जुलाई को पीजीआई में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के आईसीयू में भर्ती किया गया है. 20 जुलाई को फेफड़ा सही से काम न करने पर वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया. बुधवार को कल्याण सिंह का वेंटिलेटर पर इलाज का आठवां दिन है. निदेशक डॉ.आर के धीमान के मुताबिक उनकी हालत गम्भीर बनी है. संक्रमण के चलते उनके फेफड़े और किडनी का फंक्शन गड़बड़ा गया है.

यह टीम कर रही इलाज
इलाज के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम बनाई गई है. जिसमें प्रो. बनानी पोद्दार, प्रो. अफजल अहमद, प्रो. नारायण प्रसाद, प्रो सुनील प्रधान, प्रो वीके पालीवाल, प्रो ईश भाटिया, प्रो अमित केसरी हैं. निगरानी में संस्थान के निदेशक हेपेटोलॉजिस्ट प्रो. आरके धीमान, सीएमएस एवं इंडो सर्जन प्रो. गौरव अग्रवाल भी लगे हैं.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष नड्डा, पूर्व सीएम कल्याण सिंह से भेंट कर लिया हालचाल

कल्याण सिंह की किडनी में फैला इंफेक्शन
कल्याण सिंह के लंग्स के बाद किडनी में भी इंफेक्शन फैल गया है. लंबे समय से पीजीआई में उनका इलाज चल रहा है. सीएम योगी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी समेत बड़े नेता उनसे मुलाकात कर चुके हैं. आज उमा भारती भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कल्याण सिंह के जल्द ठीक होने की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details