लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बसपा संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अपने भतीजे आकाश आनंद को दी है. उन्होंने भतीजे आकाश को पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद पर रामजी गौतम को भी जिम्मेदारी सौंपी है. बसपा में भतीजे आकाश आनंद को मायावती द्वारा दी गई जिम्मेदारी के बाद भाजपा ने बसपा के इस परिवारवाद पर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा है कि उन्हें सिर्फ अपने परिवार की ही चिंता है.
मायावती ने अपने सभी अनुषांगिक संगठन राज्य के विभिन्न जिलों और इकाइयों की कमेटियों के पुनर्गठन का फैसला किया है. भतीजे आकाश आनंद के साथ ही रामजी गौतम को नेशनल कोऑर्डिनेटर का दायित्व दिया है. इन पर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा संगठन के निर्माण और अन्य चुनाव अभियान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी.