उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती को सिर्फ अपने परिवार की ही चिंता है: बीजेपी - लखनऊ

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बसपा संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है. इस पर भाजपा ने बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ अपने परिवार की ही चिंता है.

etv bharat
भाजपा ने बसपा के इस परिवारवाद पर हमला बोला है.

By

Published : Feb 23, 2020, 4:56 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बसपा संगठन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अपने भतीजे आकाश आनंद को दी है. उन्होंने भतीजे आकाश को पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद पर रामजी गौतम को भी जिम्मेदारी सौंपी है. बसपा में भतीजे आकाश आनंद को मायावती द्वारा दी गई जिम्मेदारी के बाद भाजपा ने बसपा के इस परिवारवाद पर हमला बोला है. बीजेपी ने कहा है कि उन्हें सिर्फ अपने परिवार की ही चिंता है.

जानकारी देते संवाददाता.

मायावती ने अपने सभी अनुषांगिक संगठन राज्य के विभिन्न जिलों और इकाइयों की कमेटियों के पुनर्गठन का फैसला किया है. भतीजे आकाश आनंद के साथ ही रामजी गौतम को नेशनल कोऑर्डिनेटर का दायित्व दिया है. इन पर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा संगठन के निर्माण और अन्य चुनाव अभियान को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी होगी.

भाजपा ने बसपा के परिवारवाद पर हमला बोला है. भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी ने कहा कि बसपा अध्यक्ष मायावती क्षेत्रीय राजनीति करती हैं और एक वर्ग विशेष को लेकर चलती हैं. उन्होंने पहले तो परिवारवाद का विरोध किया, लेकिन अब वही काम वह खुद कर रही हैं. पहले अपने भाई आनंद को राजनीति में आगे किया और अब अपने भतीजे को पूर्ण जिम्मेदारी दे रही हैं. इससे साबित होता है कि उन्हें सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार की ही चिंता है.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: पूंजीपतियों का कर्ज माफ करने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details