लखनऊ: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा सोमवार को प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर भड़के. पात्रा ने कहा कि अखिलेश अपने एक इंटरव्यू में कहते हैं कि पाकिस्तान भारत का वास्तविक दुश्मन नहीं है. केवल भाजपा ही पाकिस्तान को अपना दुश्मन मानती है. इस बात पर मैं तो बस केवल इतना कहना चाहूंगा कि जो जिन्ना से करे प्यार वह पाकिस्तान से कैसे करे इंकार.
संबित पात्रा ने कहा कि आज यूपी 73 वां स्थापना दिवस है. 73 साल पहले बहुत ही आकांक्षा के साथ प्रदेश की स्थापना की गई थी. पहले यूपी की छवि खराब थी, मगर 2017 के बाद यूपी में विकास से भरी राजनीति हुई है. आज डबल इंजन की सरकार में प्रदेश सुरक्षित है. यहां की आर्थिक परिस्थिति भी बदल गई है.
अखिलेश के जिन्ना प्रेम पर संबित की चुटकी, बोले- जो जिन्ना से करे प्यार वो पाकिस्तान... - yogi adityanath government
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के जिन्ना प्रेम को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ली चुटकी. यूपी के 73वां स्थापना दिवस को लेकर बोले पात्रा- प्रदेश में हुई विकास से भरी राजनीति.
वहीं अखिलेश यादव के इंटरव्यू को लेकर संबित पात्रा ने उन पर जुबानी हमला बोला. अखिलेश ने एक अखबार को अपने इंटरव्यू में कहा कि अखिलेश पहले जिन्ना-जिन्ना की रट लगाते हैं. तुष्टिकरण की वजह से अखिलेश यादव पाकिस्तान से प्रेम करते हैं. शुक्र मनाइए कि याकूब मेनन को फांसी हो गई है वरना वे याकूब को भी उम्मीदवार बना देते.
उन्होंने कहा कि अखिलेश ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. वे ओपिनियन पोल पर बरस रहे हैं, कल वे ईवीएम पर बरसेंगे. इनको केवल गुंडई से मतलब है. यह चुनाव एक्सप्रेस वे का चुनाव है. भाजपा के चार एक्सप्रेस वे है. मगर सपा के एक्सप्रेस वे गुंडई, माफिया, दंगाई और रंगदारी एक्सप्रेस हैं. अब ये आपको चुनना है कि आपको क्या चाहिए है. उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता है. इनमें से 80 फीसदी जनता मानती है कि यूपी का विकास हुआ है. 20 फीसदी वे लोग हैं जो चाहते हैं कि कानून व्यवस्था बिगड़ जाए.
संबित पात्रा ने कहा, मैं सवाल पूछता हूं कि आखिर कैसे अखिलेश यूपी में लॉ ऑर्डर की बात करते हैं. आज माफिया जेल में है. यूपी सरकार संवैधानिक सरकार है. हमारा स्पष्ट मानना है कि हमारी टक्कर माफिया से है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप