उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत, पर्दानशीं महिलाएं कर रहीं फर्जी वोटिंग - यूपी विधानसभा चुनाव

UP Assembly election 2022: भाजपा ने चुनाव आयोग से दूसरे चरण में फर्जी वोटिंग को लेकर शिकायत की है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने शिकायत में कहा कि पर्दानशीं महिलाओं की पहचान उजागर नहीं किए जाने से फर्जी वोटिंग की आशंका प्रबल है. दूसरे चरण में कई सीटों पर फर्जी मतदान हो रहा है.

etv bharat
भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

By

Published : Feb 14, 2022, 5:15 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 5:34 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से दूसरे चरण में फर्जी वोटिंग को लेकर शिकायत की है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने आयोग को लिखी चिट्टी में कहा कि पर्दानशीं महिलाओं की पहचान उजागर नहीं किए जाने से फर्जी वोटिंग की प्रबल आशंका है. दूसरे चरण में कई सीटों पर फर्जी मतदान हो रहा है.


कर्नाटक से लेकर यूपी तक हिजाब का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के दौरान भाजपा ने इस मुद्दे को अलग तरीके से उठा दिया है. भाजपा के महामंत्री जेपीएस राठौर ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि यूपी विधानसभा चुनाव पश्चिम उत्तर प्रदेश में पर्दा करके फर्जी मतदान किया जा रहा है.

भाजपा महामंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि पर्दानशीं महिलाओं की पहचान उजागर नहीं की जा रही है. इससे पूरी आशंका है कि फर्जी मतदान हो जाएगा. इससे भारतीय जनता पार्टी को नुकसान हो रहा है. उन्होंने निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर महिला कर्मचारी तैनात हैं. ऐसे में निष्पक्ष मतदान के लिए आवश्यक है कि महिला वोटरों की पहचान उजागर हो. पर्दे के सहारे फर्जी मतदान ना हो.

भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

यह भी पढ़ें- यूपी में इन-इन जगहों पर हुआ मतदान का बहिष्कार

भाजपा पदाधिकारी की शिकायत के बाद यह मामला और गरम हो गया है. गौरतलब है कि दूसरे चरण में अधिकांश सीटों पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है. पर्दानशीं महिलाओं पर यह सवाल उठाकर भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर ध्रुवीकरण को हवा दे रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 14, 2022, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details