उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गजों ने उड़ाईं SC के आदेश की धज्जियां, भाजपा नेता को लगी गोली - बादशाह सिंह के रिसॉर्ट में फायरिंग

छतरपुर जिले के बड़ामलहरा में बीजेपी युवा नेता बॉबी राजा की बहन के तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग हुई. इस दौरान एक गोली बॉबी राजा के पेट में जा लगी.

भाजपा नेता बॉबी राजा के बहन की सगाई में फायरिंग.

By

Published : Sep 30, 2019, 9:57 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:58 PM IST

छतरपुर:बड़ामलहरा में आयोजित तिलक समारोह में हुई हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है. इस दौरान दोनों पक्ष की ओर से सैकड़ों राउंड फायरिंग की गई है. हर्ष फायरिंग के समय एक गोली बीजेपी युवा नेता बॉबी राजा के पेट में जा लगी. इस समारोह में बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने हर्ष फायरिंग को पूरी तरह प्रतिबंधित करने का आदेश दिया था. इसके बावजूद कांग्रेस-बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में सैकड़ों राउंड फायर किया गया.

भाजपा नेता बॉबी राजा के बहन की सगाई में फायरिंग.

बीती रात बीजेपी युवा नेता बॉबी राजा की बहन की शादी उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और पूर्व मंत्री बादशाह सिंह के बेटे के साथ शादी तय है. शादी से पहले बादशाह सिंह के ही रिसॉर्ट में तिलक समारोह आयोजित किया गया था. इस समारोह के दौरान लगातार हर्ष फायरिंग की जा रही थी. फायरिंग के दौरान एक गोली बॉबी राजा के पेट में जा लगी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फायरिंग के दौरान मौके पर बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता और विधायक मौजूद रहे, लेकिन किसी ने भी किसी को रोकने की कोशिश तक नहीं की और न ही किसी ने ये सोचा कि हर्ष फायरिंग से किसी की जान भी जा सकती है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details