लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री व विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला कोविड पॉजिटिव हो गए हैं और उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. गोविंद नारायण शुक्ल ने गुरुवार को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की थी और उन्हें बुके भी भेंट किए थे. जिस कमरे में गोविंद नारायण शुक्ला मौजूद थे, वहां भाजपा के कई अन्य नेता भी उपस्थित थे.
गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि वो कोविड पॉजिटिव हैं और उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और वे फिलहाल सामान्य हैं. गौरतलब है कि गोविंद नारायण शुक्ला ने गुरुवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्ववनी वैष्णव से भेंट की थी. रेल मंत्री ने बीते रोज भाजपा मुख्यालय में अनेक नेताओं से मुलाकात की थी. उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की थी. भाजपा मुख्यालय में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान यह पहला मामला सामने आया है.