उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lok Sabha Elections 2024 : धर्मपाल सिंह इशारों ही इशारों में बता गए कब होंगे चुनाव - UP News

Lok Sabha Elections 2024 : यह इशारा भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने भाजपा महानगर लखनऊ की कार्यकारिणी की बैठक में किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया.

भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह
भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह

By

Published : Feb 7, 2023, 10:48 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 11:04 AM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के हवाले से इशारों ही इशारों में बता दिया कि लोकसभा चुनाव 2024 कब से शुरू होंगे. उनके मुताबिक लोकसभा चुनाव होने में अब महज 400 दिन का समय शेष है. इसके हिसाब से लोकसभा चुनाव 14 मार्च 2024 से शुरू हो जाएंगे. यह इशारा उन्होंने आज भारतीय जनता पार्टी महानगर लखनऊ की कार्यकारिणी की बैठक में किया. इसी हिसाब से उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए भी कहा.

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर कार्यसमिति बैठक चांसलर क्लब सरोजनी नगर में आयोजित हुई. जिसमें उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कार्यसमिति को संबोधित किया. लखनऊ महानगर अध्यक्ष/एमएलसी मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यसमिति के प्रथम सत्र में मुख्य रूप से पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, सदस्य विधान परिषद/प्रदेश महामंत्री गोविंदा नारायण शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक व संतोष सिंह, निवर्तमान महापौर संयुक्ता भाटिया एमएलसी मोहसिन रजा, पवन सिंह चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

महानगर कार्यसमिति के प्रथम सत्र को मुख्य अतिथि संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ महानगर की कार्यसमिति बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट व जी-20 की अध्यक्षता का एक अद्भुत और अति विशिष्ट आयोजन होने जा रहा है. जिसमें भारत से नहीं बल्कि दुनिया भर से प्रतिनिधि आ रहे हैं. लखनऊ महानगर के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बहुआयामी कार्य करने की होती है कार्यकर्ताओं को अपनी क्षमता व कार्य को बढ़ाने का अवसर प्राप्त होता है. कार्यसमिति में हम अपने पिछले तीन महीनों के कार्यों की समीक्षा आगामी कार्यक्रमों की योजना, आयामों व अभियानों की समीक्षा के साथ कार्यकर्ता की समीक्षा करते हैं.

संगठन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कहा था कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के 400 दिन बचे हैं. हमें प्रत्येक दिन, प्रत्येक घंटे व प्रत्येक मिनट की कार्ययोजना बनाकर कार्य करना होगा. इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जनता के बीच जाना पड़ेगा, पदाधिकारियों को प्रत्येक बूथ पर प्रवास करना है. बूथ, शक्ति केंद्र, मंडल तथा महानगर पदाधिकारियों को तालमेल बनाकर कार्य करना पड़ेगा. जनता के बीच जाकर केंद्र और राज्य सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं को बताना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व के कारण ही भारत को जी-20 की अध्यक्षता का अवसर मिला है. यह भारत का विश्व गुरु बनने की ओर एक कदम है.

पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 में जब हमारी सरकार आई थी तब भारत की अर्थव्यवस्था दसवें स्थान पर थी मोदी सरकार की नीतियों के कारण आज पांचवे स्थान पर है और अगर पीपीपी मॉडल, परचेसिंग पावर के आधार पर भारत तीसरी अर्थव्यवस्था बन चुका है। भारत उस गौरवशाली परंपरा के अधिष्ठान पर खड़ा है जहां पूरे विश्व की निगाहें भारत की ओर है. प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने तृतीय सत्र में केंद्र सरकार व राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया.

चतुर्थ अंतिम सत्र में लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने संगठन द्वारा दिए गए पिछले कार्यों के बारे में बताया व संगठन के आने वाले अभियानों व कार्यों की रूपरेखा के बारे में बताया. सहमीडिया प्रभारी ऋषि शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला, त्रिलोक सिंह अधिकारी , राम अवतार कनौजिया, सुनील कुमार यादव द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए जिनको सर्वसम्मति से कार्य समिति द्वारा पारित किया गया.

ये भी पढ़ेंः Shivpal Singh Yadav से मिलने अचानक घर पहुंचे अखिलेश यादव, रामचरितमानस विवाद को लेकर हुई लंबी बात

Last Updated : Feb 8, 2023, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details