उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर राहुल गांधी और पाकिस्तान की भाषा एक जैसी क्यों: अनुराग ठाकुर - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

राहुल गांधी बुधवार को लोकसभा में सरकार के खिलाफ जमकर दहाड़े थे. उन्होंने भारत सरकार की रक्षा नीति, कश्मीर नीति और चीन के संबंध में रणनीति की आलोचना की थी, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर भी हमला बोला.

etv bharat
अनुराग ठाकुर ने कसा तंज.

By

Published : Feb 3, 2022, 5:23 PM IST

लखनऊ:केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को लखनऊ स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया कर्मियों से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भाषा जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान से मेल क्यों खाती है. जब भी वह इस मुद्दे पर बोलते हैं. पाकिस्तान को उनकी भाषा हमेशा पसंद आती है और लगभग वैसे ही बयान पाकिस्तान से भी आने लगते हैं.

दरअसल, राहुल गांधी बुधवार को लोकसभा में सरकार के खिलाफ जमकर दहाड़े थे. उन्होंने भारत सरकार की रक्षा नीति, कश्मीर नीति और चीन के संबंध में रणनीति की आलोचना की थी, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर भी हमला बोला.

अनुराग ठाकुर ने कसा तंज.
अनुराग ठाकुर ने लखनऊ में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि संसद में बुधवार को राहुल गांधी जिस तरह से कश्मीर मुद्दे पर बोल रहे हैं और अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं. उससे पता चलता है कि वह पाकिस्तान की ही भाषा को बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह बताना चाहिए कि क्या वह यह नहीं चाहते हैं कि अनुच्छेद 370 को हटाया जाना चाहिए था. पिछले 70 सालों में लगातार कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से नरसंहार किया गया. लाखों लोगों का खून बहा है. जब से अनुच्छेद 370 को हटाया गया कश्मीर के हालात सुधरते हुए नजर आ रहे हैं. मगर राहुल गांधी को शायद यह सुधारते हुए हालात पसंद नहीं आ रहे हैं इसीलिए वे लगातार कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की भाषा को बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के वक्त भी राहुल गांधी की भाषा को पाकिस्तान पसंद कर रहा था, इस वक्त भी ऐसा ही होने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details