लखनऊ:नागरिकता संशोधन कानून(CAA) के विरोध में प्रदर्शन करनेवाली उजमा परवीन को नगर आयुक्त द्वारा कोरोना योद्धा सर्टिफिकेट देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी से लेकर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ मामले से नाराज बताए जा रहे हैं. उजमा परवीन को लॉकडाउन में सैनिटाइजेशन किये जाने पर सम्मानित किया गया. नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने उजमा परवीन को 11 हजार रुपये और सैनिटाइजर मशीन प्रदान की.
RSS की तरफ से मेयर को दिया ज्ञापन
उजमा परवीन को सम्मान से नाराज आरएसएस ने मेयर संयुक्ता भाटिया को ज्ञापन देकर विरोध जताया है. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पश्चिम विभाग के जिला कार्यवाह अनुज गुप्ता सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे.
बीजेपी पार्षद ने उठाया सवाल
बीजेपी प्रवक्ता और पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उजमा परवीन को दिए सम्मान पर सवाल उठाया है. दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी को सम्मान देने या न देने को लेकर कमेटी बनाई जानी चाहिए और जिसे सम्मान देना है उसके बारे में जांच पड़ताल की जानी चाहिए.