उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा कार्यसमिति की दो दिन होगी बैठक, जगह तय नहीं - लखनऊ भारतीय जनता पार्टी

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आगामी 13 और 14 मार्च को होगी. पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की हुई बैठक में फौरी तौर पर आम सहमति बन गई है. अभी स्थान का चयन नहीं हुआ है.

भाजपा कार्य समिति की बैठक
भाजपा कार्य समिति की बैठक

By

Published : Feb 27, 2021, 3:00 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आगामी 13 और 14 मार्च को होगी. पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की हुई बैठक में फौरी तौर पर आम सहमति बन गई है. अभी स्थान का चयन नहीं हुआ है. जल्द पार्टी तय करेगी कि कार्यसमिति की बैठक राज्य के किस शहर में होगी. इससे पहले यूपी भाजपा की करीब तीन साल पहले 2018 कार्य समिति की बैठक हुई थी. वह बैठक तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मेरठ में हुई थी.


यह भी पढ़ें:कांग्रेस महिला नेता पंखुड़ी पाठक पर आपत्तिजनक टिप्पणी, मुकदमा दर्ज

बैठक के लिए स्थान तय नहीं

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह ने शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की. प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक के अलावा शीर्ष नेताओं की आपस में अलग से भी बैठक हुई है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई. इसमें प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर भी चर्चा हुई है. पिछले तीन सालों में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक नहीं हो पाने का भी मुद्दा उठा. शीर्ष नेताओं में कार्यसमिति की बैठक की तिथि को लेकर सहमति बन गई है. इसके बाद स्थान तय किया जाएगा.

पार्टी सभी विधानसभा क्षेत्रों मेंकरेगी बैठक

भारतीय जनता पार्टी भले ही अभी पंचायत चुनाव में आने की बात कर रही हो, लेकिन पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी 2017 की जिन 84 विधानसभा सीटों पर हारी थी, उन सीटों पर मंथन करने जा रही है. पार्टी सभी विधानसभा क्षेत्रों में बैठक करेगी. उन क्षेत्रों में मिली हार का आकलन किया जाएगा, ताकि आगामी चुनाव में जीत सुनिश्चित की जा सके. भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर भी पार्टी ने सभी 84 विधानसभा सीटों के लिए प्रभारियों की बैठक की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details