उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश की ग्राम पंचायतों और शक्ति केंद्रों पर BJP करने जा रही किसान चौपाल, लखीमपुर कांड के बाद पार्टी का अहम आयोजन

बीजेपी शनिवार से प्रदेश की 60 हजार ग्राम पंचायत और 27 हजार शक्ति केंद्रों पर किसान चौपाल शुरू करेगी. लखीमपुर कांड को देखते हुए ये आयोजन अहम माना जा रहा है.

BJP की किसान चौपाल

By

Published : Oct 15, 2021, 11:37 AM IST

लखनऊः शनिवार यानी कल से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की 60 हजार ग्राम पंचायत और 27 हजार शक्ति केंद्रों पर किसान चौपाल शुरू करने जा रही है. पूरे महीने ये आयोजन चलेगा. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का ये बड़ा आयोजन शुरू हो गया है. लखीमपुर में हुई हिंसा को देखते हुए बीजेपी का ये आयोजन काफी अहम माना जा रहा है. जिसके जरिए भारतीय जनता पार्टी किसानों के बीच में सहानुभूति बटोरेगी और इसके साथ ही उनको बताएगी कि मोदी सरकार के 7 साल और योगी सरकार के साढ़े 4 साल में उनके लिए क्या किया गया है.

बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने बताया कि संगठनात्मक 98 जिला स्तर पर ग्राम किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही 16 अक्टूबर को प्रदेश की 403 विधानसभाओं में ग्राम किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा. 17 अक्टूबर को प्रदेश के 27 हजार शक्ति केंन्द्र पर ग्राम किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा. 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रदेश की 60 हजार ग्राम पंचायतों में ग्राम किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री चौपाल में उपस्थित रहकर किसानों से संवाद कर उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत करवाएगें.

इसे भी पढ़ें-पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा, पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी देशवासियों शुभकामनाएं

लखनऊ के बख्शी का तालाब में पहली ग्राम पंचायत का आयोजन शुरू हो गया है. जहां भारतीय जनता पार्टी के विधायक अविनाश चतुर्वेदी पहुंच रहे हैं. वे यहां पर किसानों को भारतीय जनता पार्टी की सरकारों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे और किसानों को भारतीय जनता पार्टी का समर्थन क्यों करना चाहिए यह बताएंगे.

इसे भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: पश्चिम UP में जाति समीकरण दिलाएगी भाजपा को जीत, CM योगी ने बनाई ये खास रणनीति !

दरअसल लखीमपुरखीरी कांड में हुई 8 मौतों के बाद बीजेपी की खूब किरकिरी हुई है. हालांकि सीएम योगी ने इस पूरे मामले को कुशल राजनीतिक तरीके से सुलझाने की कोशिश जरूर की है. लेकिन मिशन 2022 को फतह करने के लिए खफा किसानों के बीच जाकर अपनी बातों को बीजेपी रखकर उनकी नाराजगी दूर करना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details