लखनऊः शनिवार यानी कल से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की 60 हजार ग्राम पंचायत और 27 हजार शक्ति केंद्रों पर किसान चौपाल शुरू करने जा रही है. पूरे महीने ये आयोजन चलेगा. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का ये बड़ा आयोजन शुरू हो गया है. लखीमपुर में हुई हिंसा को देखते हुए बीजेपी का ये आयोजन काफी अहम माना जा रहा है. जिसके जरिए भारतीय जनता पार्टी किसानों के बीच में सहानुभूति बटोरेगी और इसके साथ ही उनको बताएगी कि मोदी सरकार के 7 साल और योगी सरकार के साढ़े 4 साल में उनके लिए क्या किया गया है.
बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने बताया कि संगठनात्मक 98 जिला स्तर पर ग्राम किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही 16 अक्टूबर को प्रदेश की 403 विधानसभाओं में ग्राम किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा. 17 अक्टूबर को प्रदेश के 27 हजार शक्ति केंन्द्र पर ग्राम किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा. 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक प्रदेश की 60 हजार ग्राम पंचायतों में ग्राम किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा. जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री चौपाल में उपस्थित रहकर किसानों से संवाद कर उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत करवाएगें.