लखनऊ. राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल (State President of National Lok Dal Business Cell Rohit Agarwal) ने कहा कि आज संविधान दिवस है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी संविधान का गला घोंटने पर आमादा है. व्यापारी वर्ग भाजपा से नाराज है और भाजपा की नीतियों से त्रस्त है. नगरों, महानगरों का जो मुख्य व्यापारी वर्ग है उनके लिए भाजपा का कार्य शून्य है. भाजपा की नीयत ही नहीं है कि ये छोटे व्यापारी, नुक्कड़ पर ठेला लगाने वाले व्यापारी वर्ग के बारे में सोचे. ये बस अपने चंद उद्योगपति मित्रों (industrialist friends) को लाभ दे रहे हैं और ये लाभ सरकार अपनी जेब से नहीं दे रहे, बल्कि इन्हीं व्यापारियों की मेहनत की कमाई से दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि खतौली विधानसभा में उप चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के प्रयासों के बाद भाजपा विधायक की सदस्यता रद्द हुई थी. दूसरों पर परिवारवाद (familism) का तंज करने से बाज न आने वाली भाजपा ने अपने अयोग्य विधायक की पत्नी को टिकट दिया है. राष्ट्रीय लोक दल ने मदन भैया को अपना प्रत्याशी बनाया जो जनता के दुख दर्द में शामिल रहते हैं, जनता की चिंता करते हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल अपनी नीतियों को जनता के बीच रख रहा है.
संविधान का गला घोंटने पर आमादा है भारतीय जनता पार्टी, आरएलडी ने लगाए गंभीर आरोप - familism
राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संविधान का गला घोंटने पर आमादा है. व्यापारी वर्ग भाजपा से नाराज है और भाजपा की नीतियों से त्रस्त है. नगरों, महानगरों का जो मुख्य व्यापारी वर्ग है उनके लिए भाजपा का कार्य शून्य है. भाजापी की नीयत ही नहीं है कि ये छोटे व्यापारी, नुक्कड़ पर ठेला लगाने वाले व्यापारी वर्ग के बारे में सोचे.
राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ (National Lok Dal Business Cell) लगातर व्यापारियों के बीच में पहुंचकर उनकी समस्याओं को समझ रहा है और राष्ट्रीय लोक दल की नीतियों से अवगत करा रहा है. राष्ट्रीय लोक दल व्यापार प्रकोष्ठ की तरफ से खतौली उपचुनाव के लिए 11 प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, जो लगातार क्षेत्र में प्रवास कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अरुण मलिक, राजू तेवतिया, लक्ष्मण गोयल, रोहित चौधरी, दीपक रस्तोगी, सुधीर काटियान, दिनेश प्रकाश गुप्ता, नितिन खरे, उपेन्द्र चौधरी, निखिल जैन अनिल कुमार गुप्ता को व्यापार प्रकोष्ठ ने प्रभारी बनाया है. ये सभी लोग लगातार राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों और विकास के एजेंडे को जनता के बीच रख रहे हैं. यह चुनाव जनता बनाम सरकार का है और लोकतंत्र में जनता से ऊपर कोई भी नहीं है.
यह भी पढ़ें : 6 साल में 12 किलो कंप्लेन, चौंकिए मत! यह एक किसान की शिकायत वाली गठरी का वजन है