उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रभारी का जल्द हो सकता है चयन! कई नामों की चर्चा

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. 13 जून को दिल्ली में भाजपा शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 12, 2023, 1:17 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव के प्रभारी का चयन जून मध्य तक किया जा सकता है. 13 जून को दिल्ली में भाजपा शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा लेंगे. सूत्रों के मुताबिक, अति महत्वपूर्ण बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर गंभीर चर्चा भारतीय जनता पार्टी कर सकती है. इसके साथ ही इस बैठक में राज्यों के चुनाव प्रभारियों को जल्द तैनात करने पर भी बातचीत की जाएगी. अलग-अलग नामों पर विचार विमर्श किया जाएगा. चुनाव प्रभारी को लेकर कई बड़े नामों की चर्चा की जाएगी. जिसके बाद निकट भविष्य में उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी का ऐलान केंद्रीय नेतृत्व कर देगा. चुनाव प्रभारी के साथ कई सह प्रभारी भी घोषित किए जाएंगे. विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सितंबर 2021 में चुनाव प्रभारी घोषित कर दिए थे, माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी की घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी.

राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार विजय उपाध्याय ने बताते हैं कि 'निश्चित तौर पर भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव प्रभारी बहुत महत्वपूर्ण होगा. भाजपा टिकट वितरण से लेकर तमाम राजनीतिक निर्णय चुनाव प्रभारी को शामिल करते हुए करती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में भी बड़े नामों की चर्चा की जा रही है. कई प्रमुख नामों की चर्चा राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी के तौर पर भारतीय जनता पार्टी में चल रही है. जिनमें सबसे प्रमुख दावेदारी 4 बड़े नेताओं की है. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और पूर्व में उत्तर प्रदेश के महामंत्री संगठन रहे सुनील बंसल, राज्यसभा सांसद भूपेंद्र सिंह यादव, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर के नामों की चर्चा तेजी से की जा रही है. इनमें से किसी एक को भारतीय जनता पार्टी अपना मुख्य चुनाव प्रभारी नियुक्त कर सकती है.'

सुनील बंसल (फाइल फोटो)

सुनील बंसल को उत्तर प्रदेश का जबरदस्त अनुभव :भाजपा के महामंत्री सुनील बंसल का उत्तर प्रदेश में कार्यकाल लंबा रहा है. दो लोकसभा व दो विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में भाजपा ने जीते. इसके साथ ही कई नगरपालिका चुनाव और पंचायत चुनाव में भी भाजपा को सफलता मिली. 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद उनको केंद्रीय नेतृत्व में स्थान मिला. उत्तर प्रदेश में उनकी हर विधानसभा क्षेत्र तक पैठ है.

भूपेंद्र सिंह यादव (फाइल फोटो)


भूपेंद्र सिंह यादव 2017 में उत्तर प्रदेश में थे सक्रिय :केंद्रीय मंत्री सांसद भूपेंद्र सिंह यादव 2017 में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सह चुनाव प्रभारी थे. उन्होंने मीडिया के क्षेत्र में काफी काम किया. उसके बाद में 2017 में भाजपा को जीत मिली.

धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो)

2022 विधानसभा में चुनाव प्रभारी थे धर्मेंद्र प्रधान :केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के मुख्य चुनाव प्रभारी थे. इस चुनाव में भाजपा को अभूतपूर्व जीत मिली. माना जा रहा है कि पार्टी उनको लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भी यूपी में एक मौका दे सकती है.

यह भी पढ़ें
अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)


अनुराग ठाकुर के नाम पर भी हो रही चर्चा :केंद्रीय खेल युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर 2022 विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी थे. उन्होंने मीडिया संबंधित कार्य देखे थे. माना जा रहा है कि उनके लिए यह काम खासा चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details