उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पंचायत चुनाव: हर जिले में होगी बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठक - पंचायत चुनाव के लिए भाजपा की बैठक

यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनाव के लिए मजबूत नींव रखने की तैयारी शुरू हो गई है. भाजपा हर जिले में बैठक करने जा रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पंचायत चुनाव जीतने की रणनीति बनेगी. स्थानीय नेताओं को जीत का लक्ष्य दिया जाएगा.

यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह
यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह

By

Published : Jan 4, 2021, 5:41 PM IST

लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी पहली बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कूदने जा रही है. भाजपा हर जिले में बैठक करने जा रही है. यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह, अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत बड़े नेताओं की मौजूदगी इन बैठकों में रहेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पंचायत चुनाव जीतने की रणनीति बनेगी. स्थानीय नेताओं को जीत का लक्ष्य दिया जाएगा.

7 से 17 जनवरी के बीच होगी बैठक

पिछले दो दिनों से यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर मंथन कर रहे हैं. रविवार को उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की. सोमवार को भी कई स्तर पर बैठक चली है. इसके बाद यूपी बीजेपी प्रभारी जिलों में बैठक के लिए निकल जाएंगे. लखनऊ से वह गोरखपुर जाएंगे. प्रभारी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री संगठन, महामंत्री समेत पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी. जिले की बैठक में प्रभारी, अध्यक्ष और महामंत्री संगठन में से कोई एक नेता ही मौजूद रहेग. राज्य के सभी 75 जिलों में सांगठनिक बैठक करके पंचायत चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी. 7 से 17 जनवरी के बीच होने वाली इस बैठक में स्थानीय स्तर पर नेताओं को जीत का लक्ष्य दिया जाएगा.

विधायकों और सांसदों की होगी जवाबदेही

पार्टी स्थानीय सांसदों, विधायकों को उनके क्षेत्रों में आने वाले सभी जिला पंचायत क्षेत्रों में कमल खिलाने की जिम्मेदारी सौंपेगी. 2022 के विधानसभा चुनाव के लिहाज से विधायकों के लिए पंचायत चुनाव बेहद खास हो जाता है. विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के दौरान पंचायत चुनाव के परफारमेंस को भी आधार बनाया जाएगा. लिहाजा सांसदों की अपेक्षा विधायकों पर पंचायत चुनाव में जीत का ज्यादा दबाव रहेगा.

उम्मीदवारों पर होगी चर्चा

पार्टी के एक नेता ने बताया कि प्रत्येक जिले में होने वाली बैठकों में पार्टी के बड़े नेता जिला पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम पर भी चर्चा करेंगे. स्थानीय स्तर पर इनपुट एकत्र किया जाएगा. क्षेत्र और प्रदेश स्तर पर मंथन के बाद जिले से उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. पंचायत चुनाव में बेहतर परिणाम के लिए प्रदेश मंत्रियों को सभी क्षेत्रों का जिम्मा सौंप दिया गया है. पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला को प्रदेश भाजपा मुख्यालय प्रभारी बनाया गया है. वहीं अश्वनी त्यागी को ब्रज, जेपीएस राठौर को पश्चिम, अनूप गुप्ता को गोरखपुर, प्रियंका रावत को कानपुर, अमरपाल मौर्य को अवध क्षेत्र और सुब्रत पाठक को काशी प्रांत का क्षेत्रीय प्रभारी बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details