लखनऊ: मोहनलालगंज खंड विकास कार्यालय में आगामी स्नातक चुनाव के मद्देनजर ब्लाक परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक की. इस दौरान स्नातक चुनाव के प्रदेश संयोजक ब्रज बहादुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं के सामने प्रदेश की सभी 12 स्नातक और शिक्षक सीट जीतने का लक्ष्य रखा.
लखनऊ: बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक, सभी स्नातक और शिक्षक सीट जीतने का रखा लक्ष्य - भाजपा कार्यकर्ताओं ने एमएलसी चुनाव को लेकर की बैठक
प्रदेश में होने वाले स्नातक चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को ब्लाक परिसर में बैठक की. इस दौरान प्रदेश संयोजक ब्रज बहादुर ने कार्यकर्ताओं के सामने प्रदेश की सभी 12 स्नातक और शिक्षक सीट जीतने का लक्ष्य रखा.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने एमएलसी चुनाव को लेकर की बैठक.
इसे भी पढ़ें- एसपी ट्रैफिक ऑफिस में मारपीट करने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ केस दर्ज
- मुख्य अतिथि ब्रज बहादुर ने कहा कि पार्टी ने प्रदेश में सभी 12 स्नातक और शिक्षक सीट जीतने का लक्ष्य रखा है.
- उन्होंने बताया कि 2017 तक स्नातक हुए व्यक्ति इस चुनाव में मतदान सूची में अपना नाम पंजीकृत करवा सकते हैं.
- इसी के तहत सभी कार्यकर्ताओं को मतदाता फॉर्म भी वितरित किए गए.
- इस बैठक के माध्यम से कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा.
- इससे वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने क्षेत्र से निर्वाचित व्यक्ति को उच्च सदन में भेजकर अपनी आवाज को बुलंद कर सकें.
लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि जो स्नातक हैं, वह इस चुनाव में भाग लेकर अपने निर्वाचित सदस्य को उच्च सदन में भेजें. इससे वहां उनकी आवाज उठाई जा सके. क्षेत्र में जितने भी स्नातक हैं, सभी से इस फॉर्म को भरवाकर स्नातक चुनाव में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.
-ब्रज बहादुर पाठक, प्रदेश संयोजक, स्नातक चुनाव