लखनऊ: प्रदेश में पंचायत चुनाव में भी भगवा लहराने की रणनीति बनाने के लिए भाजपा ने बड़ी बैठक बुलाई है. भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर बुलाई गई इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रत्येक जिले से दो-दो पदाधिकारियों को बुलाया गया है. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के अलावा पंचायत चुनाव के प्रभारी विजय बहादुर पाठक समेत अन्य महत्वपूर्ण नेता मौजूद रहने वाले हैं.
लखनऊ: पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रदेश मुख्यालय पर बुलाई बैठक
यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में प्रत्येक जिले से दो-दो पदाधिकारियों को बुलाया गया है. बैठक में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधान पदों के लिए प्रत्याशी उतारने की रणनीति पर चर्चा होगी.
इसे भी पढ़ें-CAA हिंसा के आरोपियों का पोस्टर हटाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई शुरू
पंचायत चुनाव के प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए का कि दिसंबर में पंचायत चुनाव होने हैं. इसको लेकर भाजपा अभी से तैयारी शुरू कर दी है. यह बैठक हमारी शुरुआती तैयारी के रूप में है. इस बैठक में हर पहलू पर चर्चा की जाएगी. हम इस पर चर्चा करेंगे कि भाजपा किस प्रकार से पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर सके. ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता पंचायत चुनाव में पूरी सक्रियता के साथ हो, ऐसे ही तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और अन्य तैयार की जाएगी.