लखनऊ:प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है. बड़ी पार्टियां छोटी पार्टियों को साधने में जुट गई है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य से मुलाकात की. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इससे पहले अखिलेश यादव ने बसपा के असंतुष्ट विधायकों से भी मुलाकात की.
ईटीवी भारत से बातचीत में महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने बताया कि समाजवादी पार्टी से गठबंधन की बात पहले से ही तय है. महान दल चाहता है कि उत्तर प्रदेश का विकास हो. योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस सरकार में प्रदेश का विकास ठप हो गया. अराजकता, अन्याय और जातिवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है.
'पिछड़ी जातियों के लिए सपा ने किए सबसे ज्यादा काम'
केशव देव मौर्य ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने पिछड़ी जातियों के लिए कोई काम नहीं किया है. सपा सरकार में पिछड़ी जातियों के लिए सबसे अधिक काम हुआ है. सपा सरकार में युवाओं को नौकरियां मिली, शिक्षामित्रों की भर्तियां हुई. अखिलेश सरकार में लैपटॉप का वितरण किया गया. आगरा एक्सप्रेसवे हो या पूर्वांचल एक्सप्रेस ये सब सपा के कार्यकाल में ही बना है.
'जातियों के हिसाब से होता है योगी सरकार में व्यवहार'
योगी सरकार में जाति धर्म देखकर लोगों के साथ व्यवहार किया जा रहा है. जिसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को उठाना पड़ेगा. आज सभी छोटे दल बीजेपी से नाराज चल रहे हैं.