लखनऊ: 2022 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने कवि और कभी आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के नेता रहे कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) पर दर्ज चल रहे मुकदमों को वापस लेने का एलान किया है. इस संबंध में अमेठी पुलिस की ओर से शासन को भेजी गई सिफारिश को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अनुमोदित कर दिया. इसके बाद में शासन सात मुकदमे वापस ले लेगा. चुनावी दौर में सरकार का यह कदम कुमार विश्वास और भाजपा के रिश्तों के बीच एक नई उम्मीद पैदा करने वाला है.
योगी सरकार ने कुमार विश्वास को दी बड़ी राहत, सभी मुकदमे वापस लेने का किया एलान
यूपी चुनाव से पहले मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) पर योगी सरकार (Yogi Sarkar) मेहरबान हुई है. उन पर सात से चल रहे तीनों मुकदमों को सरकार ने वापस लेने का एलान किया है. लोकसभा चुनाव 2014 में अमेठी में आम आदमी पार्टी के सांसद प्रत्याशी रहे कुमार विश्वास पर तीन फौजदारी मुकदमे दर्ज हुए थे.
इसे भी पढ़ें-राष्ट्रपति कोविंद ने की आठ उच्च न्यायालयों में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में कुमार विश्वास ने 2014 में अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ा था. उस दौरान पुलिस ने सड़क जाम करने, उपद्रव करने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में कुमार विश्वास और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल सहित अन्य के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज कराए थे. गौरीगंज कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 364, 367 व 389 में दर्ज हुए थे. 25 मई 2018 को अमेठी के तत्कालीन डीएम ने कुमार आदि के खिलाफ दर्ज मुकदमों की वापसी के संबंध में शासन को पत्र भेजा था. इसके क्रम में शासन ने राज्यपाल से अनुमति मांगी थी. जिस पर राज्यपाल द्वारा मुकदमा वापस लेने की अनुमति शासन को प्रदान की गई है.