उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः देवरिया सदर विधान सभा सीट पर BJP ने सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को दिया टिकट - यूपी उपचुनाव

यूपी की 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. वहीं BJP ने देवरिया सदर विधानसभा सीट पर सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को टिकट दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि BJP ने इस सीट पर ब्राह्मणवाद का कार्ड खेला है.

etv bharat
यूपी विधानसभा उपचुनाव.

By

Published : Oct 14, 2020, 7:41 PM IST

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में देवरिया सदर सीट पर ब्राम्हण कार्ड खेलते हुए ब्राह्मण प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है. ठीक एक दिन पहले घोषित 6 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों में एक भी ब्राह्मण चेहरा न होने को लेकर तमाम तरह के सवाल उठाए गए थे. जिसके बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने देवरिया सदर सीट पर भाजपा नेता सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को प्रत्याशी घोषित किया है. हालांकि इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी विरासत को नजरअंदाज करते हुए, इसी सीट से विधायक रहे स्वर्गीय जन्मेजय सिंह के बेटे अजय प्रताप सिंह को टिकट नहीं दिया है.

ब्राह्मण प्रत्याशी पर चला दांव
भाजपा ने देवरिया सदर विधानसभा सीट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारकर पूर्वांचल में ब्राह्मण कार्ड खेलने की कोशिश की है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पर ब्राह्मणों को लेकर तमाम तरह के आरोप लगते रहे हैं. 7 सीटों में होने वाले उपचुनाव में 6 सीटों के उम्मीदवार घोषित हुए तो बीजेपी की तरफ से एक भी ब्राह्मण उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई थी. जिसको लेकर भी बीजेपी के अंदर से ब्राह्मण उम्मीदवार उतारे जाने को लेकर तमाम तरह के सवाल उठाए गए. जिसके बाद बीजेपी नेतृत्व ने देवरिया सदर सीट पर ब्राह्मण उम्मीदवार पर दांव चला है. इस सीट से बीजेपी के ही विधायक जन्मेजय सिंह जिनका निधन हो गया और उनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

ये हुए हैं उपचुनाव के घोषित प्रत्याशी
एक दिन पहले भाजपा ने अमरोहा की नौगांव सादात सीट पर संगीता चौहान को उम्मीदवार बनाया था. इसी प्रकार बुलंदशहर सीट पर उषा सिरोही को चुनाव मैदान में उतारा था. इन दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी मतदाताओं की सहानुभूति को देखते हुए उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है. अमरोहा की नौगांव सादात सीट पर पार्टी ने योगी सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान को टिकट दिया गया है. इसी प्रकार बुलंदशहर सीट पर पार्टी के विधायक रहे विरेंद्र सिंह सिरोही की मौत के बाद यह टिकट भी उनके ही परिवार की उषा सिरोही को दिया गया है.

यहां ये हुए उम्मीदवार
इसी प्रकार बीजेपी ने फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा सीट पर प्रेम पाल धनगर, उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीकांत कटियार, कानपुर की घाटमपुर सीट पर उपेंद्र पासवान और जौनपुर की मल्हनी सीट पर मनोज सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details