लखनऊः भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में देवरिया सदर सीट पर ब्राम्हण कार्ड खेलते हुए ब्राह्मण प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है. ठीक एक दिन पहले घोषित 6 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों में एक भी ब्राह्मण चेहरा न होने को लेकर तमाम तरह के सवाल उठाए गए थे. जिसके बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने देवरिया सदर सीट पर भाजपा नेता सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को प्रत्याशी घोषित किया है. हालांकि इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी विरासत को नजरअंदाज करते हुए, इसी सीट से विधायक रहे स्वर्गीय जन्मेजय सिंह के बेटे अजय प्रताप सिंह को टिकट नहीं दिया है.
ब्राह्मण प्रत्याशी पर चला दांव
भाजपा ने देवरिया सदर विधानसभा सीट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारकर पूर्वांचल में ब्राह्मण कार्ड खेलने की कोशिश की है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पर ब्राह्मणों को लेकर तमाम तरह के आरोप लगते रहे हैं. 7 सीटों में होने वाले उपचुनाव में 6 सीटों के उम्मीदवार घोषित हुए तो बीजेपी की तरफ से एक भी ब्राह्मण उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई थी. जिसको लेकर भी बीजेपी के अंदर से ब्राह्मण उम्मीदवार उतारे जाने को लेकर तमाम तरह के सवाल उठाए गए. जिसके बाद बीजेपी नेतृत्व ने देवरिया सदर सीट पर ब्राह्मण उम्मीदवार पर दांव चला है. इस सीट से बीजेपी के ही विधायक जन्मेजय सिंह जिनका निधन हो गया और उनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.