उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत, मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारी - भारतीय जनता पार्टी

भाजपा नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश में होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इन MLC चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए भाजपा के प्रदेश संगठन से लेकर प्रदेश सरकार तक की जिम्मेदारी तय कर दी गई है.

etv bharat
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 1, 2020, 7:18 AM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद के शिक्षक और स्नातक कोटे के होने वाले चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. पहली बार शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा ने औपचारिक रूप से अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इन MLC चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए भाजपा कोई कोरकसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही कारण है कि भाजपा के नेतृत्व प्रदेश संगठन से लेकर प्रदेश सरकार तक की जिम्मेदारी तय कर दी गई है.

जानकारी देते भाजपा प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव.

भाजपा नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश में होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए प्रदेश संगठन के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला और प्रदेश मंत्री अमरपाल मौर्य को इन चुनावों में समन्वय और चुनावी रणनीति अंजाम देने की जिम्मेदारी दी है. यह एमएलसी चुनाव पूरी तरह से प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के निर्देशन व नेतृत्व में संपन्न कराए जाएंगे. इसके अलावा खास बात यह भी है कि प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के पास शिक्षा विभाग होने के नाते उन्हें एमएलसी चुनाव के लिए कोआर्डिनेशन की जिम्मेदारी दी गई है.

निर्वाचन क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई

इसके साथ सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों को अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों की जिम्मेदारी भी दी गई है. इन सभी लोगों को प्रदेश सरकार और प्रदेश संगठन के स्तर पर समन्वय स्थापित करते हुए चुनाव प्रचार अभियान, मतदाताओं से संपर्क और संवाद करते हुए चुनाव में फतह करने की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: हाईटेंशन तार से झुलसकर रिटायर्ड फौजी की मौत, एडीसीपी ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन

MLC चुनाव भाजपा के लिए चुनौती

प्रत्येक चुनाव को भाजपा चुनौती के रूप में लेती है. पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता प्रदेश नेतृत्व द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जाती है, उसका निर्वहन करते हैं. इस चुनाव की दृष्टि से भी प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल और प्रदेश मंत्री अमरपाल मौर्य और सरकार की तरफ से उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा अन्य मंत्रियों को भी जिम्मेदारी दी गई है.

इन मंत्रियों को मिली है जिम्मेदारी

योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के साथ ही मंत्री सतीश दुबे, आनंद स्वरूप शुक्ला, नीलिमा कटियार, अशोक कटारिया और गुलाबो देवी को अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें-CAA और NRC के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों के साथ समाजवादी पार्टी: अम्बरीश सिंह पुष्कर

जल्द शुरू होगा बैठकों का दौर

एमएलसी चुनाव में फतह दर्ज करने और चुनाव अभियान को लेकर पूरी रणनीति तैयार करने के लिए यूपी बीजेपी मुख्यालय पर जल्द ही बैठकों का दौर शुरू होगा. इन बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, सरकार के मंत्री और प्रदेश के पदाधिकारी गोविंद नारायण शुक्ला, अमरपाल मौर्य सहित अन्य नेता और एमएलसी चुनाव के उम्मीदवार शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details