लखनऊ :राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण से हालात बिगड़ने लगे हैं. पहले कानून मंत्री बृजेश पाठक ने जिलाधिकारी और सीएमओ से नाराजगी जताई थी, वहीं अब अवध क्षेत्र के बीजेपी महामंत्री विजय प्रताप सिंह ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय भटनागर और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाशको संवेदनहीन बताते हुए उन्हें जेल भेजने की मांग की है.
प्रदेश की राजधानी में इन दिनों कोरोना वायरस का कहर जारी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक तिहाई मरीज अकेले लखनऊ में ही हैं. वहीं राजधानी के शवदाह गृह पर 24 घंटे चिताएं जल रही हैं.