उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवध क्षेत्र के बीजेपी महामंत्री ने की DM और CMO को जेल भेजने की मांग - लखनऊ में कोरोना का कहर

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के बाद अब भाजपा संगठन की ओर से भी राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण की अनियंत्रित स्थिति पर आवाज उठने लगी है. भाजपा के अवध क्षेत्र के महामंत्री विजय प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर लखनऊ के जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी को संवेदनहीन बताते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है.

lucknow dm abhishek prakash
लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश.

By

Published : Apr 14, 2021, 11:48 PM IST

लखनऊ :राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण से हालात बिगड़ने लगे हैं. पहले कानून मंत्री बृजेश पाठक ने जिलाधिकारी और सीएमओ से नाराजगी जताई थी, वहीं अब अवध क्षेत्र के बीजेपी महामंत्री विजय प्रताप सिंह ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय भटनागर और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाशको संवेदनहीन बताते हुए उन्हें जेल भेजने की मांग की है.

प्रदेश की राजधानी में इन दिनों कोरोना वायरस का कहर जारी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक तिहाई मरीज अकेले लखनऊ में ही हैं. वहीं राजधानी के शवदाह गृह पर 24 घंटे चिताएं जल रही हैं.

ये भी पढ़ें:यूपी में सीएम समेत 20,510 संक्रमित मिले, 68 की मौत

लोगों को नहीं पा रहा इलाज
अवध क्षेत्र के बीजेपी महामंत्री विजय प्रताप सिंह का कहना है कि राजधानी में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. इस वजह से मौतों का सिलसिला जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details