लखनऊ: 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने पिछड़ा कार्ड खेला है. पिछड़ी जाति के लोगों को लामबंद करने के उद्देश्य से बसपा से भाजपा में आए पूर्व विधायक और पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य जयप्रकाश निषाद को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है. राज्यसभा की रिक्त हुई एक सीट पर उपचुनाव होगा जिसके लिए निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने उत्तर प्रदेश के कोटे से रिक्त हुई राज्यसभा सीट के लिए गोरखपुर के चौरी-चौरा के रहने वाले पूर्व विधायक जयप्रकाश निषाद को उम्मीदवार घोषित किया है. राज्यसभा की यह सीट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के बाद खाली हुई है. इस सीट पर उप-चुनाव की तारीख 24 अगस्त घोषित की गई है. भारतीय जनता पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव देखते हुए अति पिछड़ा कार्ड खेलते हुए पूर्वांचल में निषाद बिरादरी को पार्टी के पक्ष में लामबंद करने के उद्देश्य से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. बता दें कि इस राज्य सभा सीट का कार्यकाल 5 मई 2022 तक ही है.