उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झूठ और नफरत की राजनीति कर BJP ने की सत्ता हासिल: अखिलेश - लखनऊ का समाचार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने झूठ और नफरत की राजनीति करके सत्ता हासिल की है.

झूठ और नफरत की राजनीति कर BJP ने की सत्ता हासिल: अखिलेश
झूठ और नफरत की राजनीति कर BJP ने की सत्ता हासिल: अखिलेश

By

Published : Jan 22, 2021, 9:36 PM IST

लखनऊः एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने झूठ और नफरत की राजनीति करके सत्ता हासिल की है. अखिलेश ने कहा कि अमेरिका के नागरिकों ने राष्ट्रपति के चुनाव में झूठ और नफरत की राजनीति को नकारा है, और भारत में भी इसी तरह की राजनीति को नकारे जाने की जरूरत है.

बीजेपी पर पर बरसे अखिलेश

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी से किसान और नौजवान सभी परेशान हैं. यूपी में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहे हैं. नाबालिगों से रेप की वारदातें हो रही हैं. फर्जी एनकाउंटर में उत्तर प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है. इसके साथ ही किसानों की फसलों की लूट हो रही है, जिस पर बीजेपी को किसी तरह का मलाल नहीं है.


धर्म-जाति के जहर को रणनीति के तहत बांट रही BJP

अखिलेश यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि बीजेपी समाज को धर्म-जाति का जहर पिलाकर एक रणनीति के तहत बांट रहा है. बीजेपी राज में सबसे ज्यादा झूठे मुकदमे समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों पर दर्ज हुए हैं. प्रदेश का विकास पूरी तरह से ठप है.

भजन सम्राट के निधन पर व्यक्त किया शोक

इस दौरान एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भजन सम्राट नरेंद्र चंचल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. इसके साथ ही परिजनों को गहरा दुख सहने के लिए प्रार्थना भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details