लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर आज पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर ही झंडारोहण किया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व संगठन प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल ने झंडारोहण किया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके अलावा पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील कर कहा कि एक पहर का भोजन न करें. अपने-अपने घरों से झंडारोहण करें और 40 लोगों को भोजन कराएं.
बीजेपी स्थापना दिवस पर स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल ने अपने घरों पर फहराया झंडा
बीजेपी के स्थापना दिवस पर आज सभी कार्यकर्ता घरों में ही हैं. इस दिन को वे गरीबों की सेवा के लिए समर्पित कर रहे हैं. इश मौके पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपने घर पर ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की.
यूपी बीजेपी मुख्यालय पर प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने झंडा फहराया. इस अवसर पर प्रदेश मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित सहित कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपने आवास पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की.
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को अपने घरों पर रहकर झंडारोहण की बात कही गई थी. इसके साथ ही एक टाइम का भोजन नहीं करने की अपील की गई थी. कोरोना से लड़ने वालों के लिए इस पूरे अभियान को समर्पित करने के लिए कहा गया था. इसी क्रम में प्रदेश भर पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों को भोजन कराया.