उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कभी सीएम योगी के लिए छोड़ी थी सीट, अब BJP ने दिखाया बाहर का रास्ता - lucknow hindi news

मऊ से निकाय क्षेत्र एमएलसी यशवंत सिंह भारतीय जनता पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिए गए हैं. वह अपने बेटे को आजमगढ़ स्थानीय निकाय विधान परिषद क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा रहे थे. जिसकी शिकायत के बाद भाजपा ने जांच करवाई थी.

etv bharat
एमएलसी यशवंत सिंह

By

Published : Apr 4, 2022, 6:14 PM IST

लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी ने मऊ से निकाय क्षेत्र एमएलसी यशवंत सिंह को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. यशवंत सिंह ने 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अपनी एमएलसी सीट छोड़ी थी. वह अपने बेटे को आजमगढ़ स्थानीय निकाय विधान परिषद क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा रहे थे. जिसकी शिकायत के बाद भाजपा ने मामले की जांच करवाई थी. जांच के बाद मिली रिपोर्ट के आधार पर भाजपा ने यह कार्रवाई की है. यशवंत सिंह लंबे समय से अपने बेटे को लेकर वे टिकट की मांग कर रहे थे. टिकट न मिलने की दशा में उन्होंने विद्रोह करते हुए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ ही प्रचार करना शुरू कर दिया. जिसका संज्ञान लेते हुए पार्टी ने उनको बाहर कर दिया है.

एमएलसी चुनाव को लेकर भाजपा ने सभी 36 सीटों से प्रत्याशी उतारे हैं. सभी सीटों में आजमगढ़ की सीट बहुत खास हो गई है. इस सीट पर भाजपा ने सपा विधायक रमाकांत यादव के पुत्र अरुणकांत यादव चुनाव लड़ रहे हैं. अरुणकांत यादव पहले आजमगढ़ के फूलपुर पवई से विधायक थे. वहीं, उनके पिता ने 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सीट पर चुनाव लड़ा था. वहीं, र यशवंत सिंह उनके विरोध में अपने बेटे को चुनाव लड़ा रहे हैं.

पढ़ेंः बंदूक से धुआं वाले भड़काऊ बयान को लेकर सपा विधायक शहजिल इस्लाम पर FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

अरुणकांत यादव ने इस बात की शिकायत भारतीय जनता पार्टी संगठन से की. इसके बाद संगठन ने पूरे प्रकरण की पर्यवेक्षकों के जरिए जांच करवाई. जांच के बाद आरोप सही पाया गया. इसी रिपोर्ट के आधार पर यशवंत सिंह को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. उनके निष्कासन का यह आदेश पार्टी के महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला की ओर से जारी कर दिया गया है. उनके ऊपर यह स्पष्ट आरोप लगाया गया है कि वे भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ अपने बेटे को चुनाव लड़ा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details