लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा सचिवालय ने उन्नाव जिले के बांगरमऊ विधानसभा सीट को 20 दिसंबर 2019 से रिक्त घोषित कर दिया दिया था. इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने आज एक अधिसूचना जारी कर दी है.
उन्नाव रेप कांड: कुलदीप सेंगर नहीं रहे विधायक, विधानसभा ने जारी की अधिसूचना
उत्तर प्रदेश विधान सभा सचिवालय ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी की है. इसमें उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट 20 दिसंबर 2019 से रिक्त होने की जानकारी दी गई है.
कुलदीप सिंह सेंगर (फाइल फोटो).
बता दें कि भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था. इस मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उन्हें दोषी करार करते हुए आजीवन कारावास की सजी सुनाई थी. इसके बाद कुलदीप सिंह सेंगर को विधायक पद से मुक्त कर दिया गया था.
Last Updated : Feb 25, 2020, 9:55 AM IST