लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के बूथ प्रबंधन अभियान की प्रदेश कार्यशाला गुरूवार को अटल कन्वेन्शन सेन्टर में सम्पन्न हुई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी के अध्यक्षता में प्रारम्भ हुई कार्यशाला में पार्टी राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिवप्रकाश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह औऱ प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बूथ प्रबंधन का सूक्ष्म प्रशिक्षण देते हुए आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की. कार्यशाला का संचालन प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता ने किया. कार्यशाला में प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं जिला बूथ प्रबंधन टोली के सदस्य सम्मिलित हुए.
भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ता विचार आधारित है. संगठन में पुनर्विचार, पुनर्समीक्षा तथा पुनर्गठन की सतत प्रक्रिया है और इसी प्रक्रिया के आधार पर बूथ सशक्तिकरण अभियान प्रारम्भ हुआ है. उन्होंने कहा कि राममंदिर निर्माण, अनुच्छेद 370 की समाप्ति, अंत्योदय की नीति से गांव, गरीब, किसान की उन्नति जैसे भाजपा के संकल्प तभी पूर्ण हुए जब जनता ने भाजपा को जनादेश दिया इसलिए भाजपा का प्रत्येक निर्णय एक-एक मतदाता का निर्णय है और भाजपा सरकारों का प्रत्येक कार्य मतदाताओं को समर्पित है.
बूथ समिति तथा पन्ना प्रमुख प्रत्येक मतदाता से संवाद व संपर्क का माध्यम है, जिसके द्वारा पार्टी की विचारधारा तथा मोदी सरकार एवं योगी सरकार के निर्णय व योजनाएं प्रत्येक दहलीज तक पहुंचती है.उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में हमें सशक्त बूथ संरचना का निर्माण करना है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी, सर्वग्राही व सर्वसमावेशी संगठन है. भाजपा के पास समर्पित कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या है, जिनके परिश्रम से भाजपा चुनाव लड़ती है. हम सभी कार्यकर्ताओं का संगठन के प्रति समर्पण व त्याग की विशेषता ही भाजपा को अन्य दलों से पृथक करती है.