लखनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को वर्चुअल माध्यम से देशभर के किसानों से संवाद किया. उस दौरान उन्होंने कृषि कानून के बारे में विस्तार से चर्चा की. वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 8 करोड़ से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया. इसके दूसरे दिन 26 एंव 27 दिसंबर को पार्टी के नेता, कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्रीय कृषि मंत्री का किसानों के लिए लिखा गया पत्र दे रहे हैं.
जानकारी देते बीजेपी प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव. बीजेपी नेताओं ने बांटे कृषि मंत्री का पत्र
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष समेत पार्टी के सभी छोटे-बड़े नेताओं ने शनिवार को प्रदेश भर में अपने-अपने बूथों पर घर-घर जाकर केंद्रीय कृषि मंत्री का पत्र सौंपा. उन्हें कृषि कानूनों के बारे बताया. उनका समर्थन मांगा गया. इस मौके पर लोगों ने पुष्पांजलि कर अटल जी को याद किया. यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने गौतमपल्ली बूथ क्षेत्र में लोगों के घर-घर जाकर नए कृषि कानून का महत्व बताया. उनके साथ योगी सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे. वहीं, लोगों की प्रतिक्रिया से पार्टी के नेता उत्साहित हैं.
बूथों पर पीएम के 'मन की बात' सुनेंगे नेता
किसानों और सरकार के बीच चल रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए 25 दिसंबर को शुरू हुए इस अभियान की कड़ी में अब पार्टी रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम पर ध्यान देगी. पार्टी नेताओं को पीएम के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुनने को कहा गया है. पार्टी का जोर है कि सूबे के प्रत्येक बूथ पर कुछ लोगों को एकत्र किया जाए और लोगों को पीएम मोदी का भाषण सुनाया जाए. यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह लखनऊ में सरसावा अर्जुनगंज में पीएम के 'मन की बात' कार्यक्रम में शामिल होंगे.
विपक्ष के षड्यंत्र को उजागर करने के लिए अभियान
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसान के कल्याण की तमाम योजनाएं शुरू की हैं. इसी कड़ी में केंद्र सरकार कृषि कानून लेकर आई है. पार्टी के नेता कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि जन-जन तक केंद्रीय कृषि मंत्री का पत्रक लेकर जा रहे हैं. पीएम मोदी ने देश की कमान संभाली. उसके बाद विपक्षी दलों का एक सामूहिक षड्यंत्र शुरू हुआ कि सरकार के खिलाफ विभिन्न तरीके से भ्रम फैलाया जाए. उसके तहत कभी पुलवामा को लेकर तो कभी पुरस्कार वापसी जैसे षड्यंत्र रचे गए. लोगों को भ्रमित करने की कोशिश की गई है.