उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी ने गरीबों में बांटा राशन किट

राजधानी लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी और उनकी टीम‌ ने गरीबों और जरूरतमंदों में राशन वितरण का कार्य किया. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश जारी किया कि कोटेदार राशन में घपले बाजी करते हुए पकड़े गए तो, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

गरीबों में बांटा गया राशन
गरीबों में बांटा गया राशन

By

Published : May 2, 2020, 2:23 PM IST

लखनऊ:कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. लॉकडाउन के कारण गरीब और जरूरतमंदों को दो वक्त की रोटी मिलना भी मुश्किल हो गया है. इस दौरान जनपद में कोई भी परिवार भूखा न रहे, जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ ही भाजपा संगठन के पदाधिकारी लोगों को हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी और उनकी टीम‌ ने बीकेटी कस्बे में राशन सामग्री और भोजन के पैकटों का वितरण किया है.

भाजपा जिलाध्यक्ष ने गरीबों में बांटा खाना


राशन वितरण का किया गया कार्य
लखनऊ के चंद्रिका देवी रोड तिराहे पर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रीकृण लोधी, उपाध्यक्ष सदाशिव मिश्रा ने जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान सामग्री के थैला वितरित किया है. इसके अलावा किसान पथ पर काम करने वाले फिरोजाबाद, बस्ती जिले के साथ ही मध्य प्रदेश के तमाम प्रवासी मजदूरों को खाद्यान के थैले वितरित किए गए हैं. जिलाध्यक्ष ने सीतापुर रोड से गुजरने वाले राहगीरों को भोजन और लाई का पैकेट वितरित किया.

गरीबों में भोजन वितरण कर किया गया नेक कार्य

भाजपा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिन गावों में कोटेदारों राशन वितरण में गड़बड़ी कर रहे हैं, उन पर जिला प्रशासन सख्त कारवाई करेगा. इस दौरान पार्टी की महिला नेता आभा श्रीवास्तव, किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिद्वार सिंह, विवेक सिंह, बीकेटी के मंडल अध्यक्ष गौरव सिंह, इटौंजा के मंडल अध्यक्ष राजू कश्यप, कमल अवस्थी समेत तमाम कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details