उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा ने दस मेयर प्रत्याशी किए घोषित, प्रयागराज से नंदी की पत्नी का टिकट कटा - news of lucknow

भारतीय जनता पार्टी ने 10 महानगरों के मेयर पद के उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. जिसमें लखनऊ से महिला नेता सुषमा खरकवाल को महापौर प्रत्याशी बनाया गया है. इसी तरह गोरखपुर में डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, प्रयागराज में उमेश चंद्र गणेश केसरवानी प्रत्याशी हैं. वहीं, मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी अभिलााषा गुप्ता का टिकट कट गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 16, 2023, 9:58 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 10:50 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने 10 नगर निगम वाले महानगरों के मेयर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. राजधानी लखनऊ में बीजेपी नेतृत्व ने पार्टी की वरिष्ठ महिला नेता सुषमा खरकवाल को महापौर का प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी नेतृत्व में महापौर उम्मीदवारों के चयन में जातीय समीकरण को ध्यान में रखा और ब्राह्मण दलित ओबीसी समाज को प्रतिनिधित्व दिया गया है. बीजेपी ने इन 10 प्रत्याशियों में सिर्फ मुरादाबाद में ही निवर्तमान महापौर को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, जिन महापौर के टिकट कटे हैं उनमें योगी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी और प्रयागराज की वर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता भी शामिल हैं.

बाकी 9 जगहों पर महापौर प्रत्याशियों के नाम पर नए लोगों का चयन किया गया है. मुरादाबाद में बीजेपी नेतृत्व ने विनोद अग्रवाल को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है. सभी सीटों पर 1 दर्जन से अधिक दावेदार महापौर के टिकट के लिए भागदौड़ कर रहे थे. राजधानी लखनऊ में भी कई प्रमुख दावेदार सामने थे. नामांकन प्रक्रिया के अंतिम समय में बीजेपी नेतृत्व ने रविवार देर रात उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं.

भाजपा ने दस मेयर प्रत्याशी घोषित किए

सुषमा खर्कवाल मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली हैं और पर्वतीय समाज से आती है. लखनऊ में पर्वतीय समाज के वोट बैंक को साधने और कुछ समाज को प्रतिनिधित्व देने के उद्देश्य बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है. साफ-सुथरी छवि और बीजेपी की मूल कार्यकर्ता होने की वजह से उन्हें यह टिकट दिया गया है. वह बीजेपी में कई प्रमुख पदों पर भी रही हैं. साथ ही बीजेपी अवध क्षेत्र महिला मोर्चा की भी अध्यक्ष रही हैं. पिछले कुछ समय से वह प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य भी रही हैं.

लखनऊ में सुषमा खरकवाल को मिला टिकट

इसी तरह गोरखपुर में डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, प्रयागराज में उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, वाराणसी में अशोक तिवारी, मुरादाबाद में विनोद अग्रवाल, फिरोजाबाद में कामनी राठौर, आगरा में हेमलता दिवाकरज़ सहारनपुर में डॉ अजय कुमार, मथुरा वृंदावन में विनोद अग्रवाल व झांसी में बिहारी लाल आर्य को महापौर का प्रत्याशी घोषित किया गया है. पहले चरण में इन सभी जगहों पर नगर निकाय चुनाव हो रहे हैं चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत नामांकन के आखिरी दिन से पहले आज देर रात भारतीय जनता पार्टी ने काफी मंथन और माथापच्ची के बाद महापौर के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए.

यह भी पढे़ं: निकाय चुनाव 2023 के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की जारी की सूती, देखें कहां से किसको मिला टिकट

Last Updated : Apr 16, 2023, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details