लखनऊःभाजपा ने पंचायत चुनाव लड़ने के लिए मजबूत तंत्र तैयार किया है. प्रदेश से लेकर जिला पंचायत वार्ड तक संगठन चुनाव लड़ेगा, इसके लिए सोशल मीडिया का तंत्र बनाया है. दो दिन मैराथन बैठक के बाद पहले चरण के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. अब उनके नामांक के लिए पार्टी जुट गयी है. प्रदेश स्तर पर हर चीज की मॉनिटरिंग की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने बताया कि बैठक में पहले और दूसरे चरण के नामों पर विचार किया गया.
अब तक 819 उम्मीदवारों की सूची जारी
विजय बहादुर पाठक ने बताया कि पहले चरण में 775 और दूसरे चरण के 45 नामों की घोषणा की गई है. कुल मिलाकर पार्टी की तरफ से अब तक 819 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है. पार्टी सिंबल पर चुनाव नहीं होना है, इसलिए पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की सूची वार्ड स्तर पर पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.वार्डों में पार्टी ने पंचायत चुनाव लड़ने के लिए सोशल मीडिया का एक तंत्र बनाया है. उसी तंत्र के माध्यम से एक घंटे के अंदर प्रत्येक वार्ड तक उम्मीदवारों की सूची पहुंचाई गई.
अधिवक्ता सेल की टीम गठित
विजय बहादुर पाठक ने बताया कि नामांकन के लिए आवश्यक प्रपत्र पार्टी की तरफ से फॉर्मेट तैयार किया गया है. इस फॉर्मेट को पार्टी ने जिला मुख्यालय और वार्ड स्तर तक पहुंचाया है. नामांकन करने के लिए जरूरी जानकारी साझा की गई है, ताकि प्रत्याशी समय से अपनी पूरी तैयारी कर लें. नामांकन ठीक से हो जाए, इसके लिए अधिवक्ता सेल की एक टीम बनाई गई है. पार्टी की पहली प्राथमिकता है कि उम्मीदवार घोषित करना. दूसरी प्राथमिकता में उनका ठीक से नामांकन हो जाए.