लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सदन के पटल पर अपना अभिभाषण पढ़ा. इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायकों ने जोरदार हंगामा करने के अलावा तख्ती पर दक्षिण भारत के प्रसिद्ध पर्व जल्लीकट्टू सांड के साथ एक व्यक्ति की लड़ाई वाली फोटो के साथ प्रदर्शन किया. साथ ही कहा कि यूपी में सांड के हमलों से लोगों की मौत हो रही है. वहीं, अब भाजपा एमएलसी ने सपा के प्रदर्शन पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी झूठ बोलने में माहिर है और झूठ के सहारे अपनी राजनीति कर रही है.
भाजपा एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि विपक्ष सच के साथ प्रदर्शन करें, सरकार का विरोध करें. लेकिन तस्वीर तो सही दिखाए, जिन तस्वीरों के सहारे विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है. वह झूठी हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दे उठाए सरकार के रूप में हम जवाब देने को तैयार हैं. लेकिन कम से कम सदन को बाधित करने का काम नहीं किया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सिर्फ झूठ की राजनीति करती है और यह उसका स्टंट है, क्योंकि सपा झूठ बोलने में माहिर है.