लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में हुई हत्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला . अखिलेश यादव ने ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश को 'हत्या प्रदेश' की संज्ञा तक दे डाली. इसके जवाब में बीजेपी ने अखिलेश यादव पर बड़ा पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि अखिलेश यादव और उनकी सरकार तो अपराधियों और हत्या के आरोपियों को संरक्षण देने का काम करते थे. क्या आज वह स्मृति लोप का शिकार हो गए?
लखनऊ: 'हत्या प्रदेश' बयान पर बीजेपी का अखिलेश यादव पर पलटवार - 'हत्या प्रदेश' बयान
उत्तर प्रदेश में आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं के कारण समाजवादी पार्टी ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला. अखिलेश यादव ने ट्वीट करके निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश को 'हत्या प्रदेश' की संज्ञा तक दे डाली. इसके जवाब में बीजेपी ने अखिलेश यादव पर बड़ा पलटवार किया है.
अखिलेश यादव स्मृति लोप के शिकार हो गए हैं. उनको अपना कार्यकाल याद नहीं है कि उत्तर प्रदेश में किस प्रकार से हत्या होती थी और हत्याओं के आरोपित अपराधियों को अखिलेश यादव और उनकी सरकार किस प्रकार से संरक्षण देने का काम करती थी. अखिलेश यादव को जनता के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है. वह सिर्फ ट्विटर पर ट्वीट ही कर रहे हैं और अब तो प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव के बीच ट्विटर पर इस बात की होड़ है कि कौन ज्यादा ट्वीट कर रहा है. उत्तर प्रदेश में जो घटनाएं हो रही हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है और उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी कर रही है.
-राकेश त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा