लखनऊ :यूपी भाजपा मुख्यालय में शनिवार देर शाम पार्टी के महत्वपूर्ण लोगों की कोर ग्रुप मीटिंग होने वाली है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी नेता मंथन करेंगे. इस बैठक में सीएम योगी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे. लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दिए जाने पर चर्चा होगी.
भाजपा कोर ग्रुप की बैठक आज, 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बनेगी रणनीति - पीएम मोदी
यूपी भाजपा मुख्यालय में शनिवार देर शाम पार्टी के महत्वपूर्ण लोगों की कोर ग्रुप मीटिंग होने वाली है. इसमें आगामी तैयारियों और लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी बड़े पदाधिकारियों और योगी सरकार के मंत्रियों को दिए जाने पर चर्चा होगी.
बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश प्रभारी और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडे, महामंत्री संगठन सुनील बंसल, सह प्रभारी गोवर्धन झड़पिया समेत तमाम अन्य बड़े नेता चुनावी तैयारियों पर मंथन करेंगे. शनिवार देर शाम पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगामी तैयारियों और लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी बड़े पदाधिकारियों और योगी सरकार के मंत्रियों को दिए जाने पर चर्चा होगी.
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा होगी. बीजेपी की रैली और जो चुनाव के दौरान अन्य अभियान चलाए जाने हैं, वह किस प्रकार से चलाए जाएंगे इस पर भी पार्टी नेता रणनीति बनाएंगे.