लखनऊ : निकाय चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने को लेकर बीजेपी मुख्यालय से लेकर मुख्यमंत्री आवास पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. देर रात तक मुख्यमंत्री आवास पर निकाय चुनाव में जीत और प्रत्याशियों के चयन पर मंथन किया गया. इस दौरान पहले चरण और दूसरे चरण के चुनाव में उम्मीदवारों को चुनाव जिताने के लिए सरकार के मंत्रियों और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के चुनाव प्रचार किए जाने को लेकर भी चर्चा की गई.
सूत्रों का कहना है कि 'पहले चरण में जिन जिलों में चुनाव होने हैं और नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उन सभी जगहों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित सरकार के अन्य मंत्रियों के साथ-साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों के चुनावी कार्यक्रम किए जाने पर चर्चा करते हुए रणनीति बनाई गई. इसके अलावा बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को तमाम जगहों पर बागी उम्मीदवारों को मनाने और नाम वापसी कराने की बात भी कही है. साथ ही जो लोग सक्रिय नहीं हैं उन्हें सक्रिय करने की बात कही गई है.