उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव प्रभावित करने की साजिश कर रही भाजपा, अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में जीत के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. उन्होंने सपा प्रत्याशी विनय तिवारी (SP candidate Vinay Tiwari) को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं से भाजपा की हर साजिश का मुकाबला करने और मतदाताओं से निडर होकर मतदान करने की अपील की है. सपा मुखिया ने भाजपा पर मतदान प्रभावित करने की साजिश करने का आरोप लगाया है. साथ ही इसकी शिकायत चुवाव आयोग में की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 31, 2022, 1:40 PM IST

लखनऊ : गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र (Gola Gokarnath Assembly Constituency) के उपचुनाव (by-election) में जीत के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. उन्होंने सपा प्रत्याशी विनय तिवारी को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं से भाजपा की हर साजिश का मुकाबला करने और मतदाताओं से निडर होकर मतदान करने की अपील की है. सपा मुखिया ने भाजपा पर मतदान प्रभावित करने की साजिश करने का आरोप लगाया है. साथ ही इसकी शिकायत चुवाव आयोग में की है.


लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मतदाताओं से भाजपा की हर साजिश का मुकाबला करके पार्टी के प्रत्याशी विनय तिवारी को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की है. उन्होंने ईवीएम में साइकिल वाले निशान वाला बटन दबा कर सपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने को कहा है.

अखिलेश यादव ने कहा कि निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग को इस क्षेत्र में भाजपा नेताओं द्वारा भय व प्रलोभन के जरिए मतदान को प्रभावित करने की जो चालें चली जा रही हैं, उन पर तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए। समाजवादी सरकार में गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र में विकास के तमाम कार्य किए गए थे और जीत पर क्षेत्र की जनता के हित में और भी विकास कार्य होंगे. भाजपा सिर्फ वादे करती हैं जबकि समाजवादी जो कहते हैं, वह करते हैं.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाई समाजवादी समर्थकों को प्रताड़ित कर रहे हैं, उन्हें कई तरह से धमकियां दी जा रही हैं. मतदाताओं को प्रलोभन दिए जा रहे हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग को अभी 27 अक्टूबर 2022 को ही पत्र लिखकर बताया गया है कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरि (BJP candidate Aman Giri) के चुनाव संचालक हरविन्दर साहनी, विधायक पलिया आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहे हैं. दीवाली पर्व के नाम पर रुपए एवं मिठाई बांटी जा रही है. इसके बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया. वहीं समाजवादी प्रत्याशी को धारा 110 की नोटिस देना निष्पक्ष चुनाव की मर्यादा के विरुद्ध है.

भाजपा के 40 मंत्री अपनी सुरक्षा के साथ क्षेत्र में मौजूद हैं और आतंक फैला रहे हैं. विशेषकर यादव पुलिसकर्मियों को चिह्नितकर उन्हें जबरन छुट्टी पर भेजा गया है. भाजपा प्रत्याशी (BJP candidate) की चुनाव सभाओं में सरकारी कर्मचारी भाग ले रहे हैं. भाजपाई उपचुनाव में जो हालात पैदा कर रहे हैं उससे निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव कैसे हो सकेंगे? इसलिए भारत निर्वाचन आयुक्त तत्काल इन शिकायतों का संज्ञान लेकर प्रभावी कार्रवाई करे और आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि यह उपचुनाव निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्भव हो सके.

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में चुनावी रैली करेंगे सीएम योगी, गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details