लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प बाइक रैली निकालकर अपनी चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने का काम किया. इसी क्रम में लखनऊ में निकाली गई बाइक रैली में केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए और कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए नजर आए.
लखनऊ : विजय संकल्प बाइक रैली में शामिल हुए भाजपा के दिग्गज नेता, बढ़ाया कार्यकर्ताओं का जोश - भाजपा
लखनऊ में भाजपा द्वारा निकाली गई विजय संकल्प बाइक रैली में केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए और कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए नजर आए. बता दें कि भाजपा ने प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में यह रैली निकाली.
भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले अपने सभी चुनावी तैयारियों को पूरी तरह से दुरुस्त करना चाह रही है. यही कारण है कि बीजेपी लगातार अपने अभियान और कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों से संवाद कर रही है. विधानसभा स्तर पर निकाली गई इस बाइक रैली में केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला, योगी सरकार के मंत्री बृजेश पाठक, मोहसिन रजा सहित कई अन्य दिग्गज नेता शामिल हुए और बाइक भी चलाते हुए नजर आए.
वहीं कार्यकर्ता अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाइक रैली निकालते हुए लोगों से नरेंद्र मोदी को दोबारा से देश का प्रधानमंत्री बनने का आह्वान करते हुए नजर आए.