उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खां जैसे नेताओं को मुलायम देते रहे हैं संरक्षण: भाजपा - लखनऊ हिन्दी न्यूज

सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के आजम खान के समर्थन देने पर भाजपा ने भी पलटवार करते हुए मुलायम सिंह यादव पर हमला बोला है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव अपने शासनकाल में तमाम अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का काम करते रहे हैं.

मुलायम और आजम.

By

Published : Sep 4, 2019, 7:40 AM IST

लखनऊ:सपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आजम खां के समर्थन में बीजेपी पर हमला बोला तो भाजपा ने भी पलटवार करते हुए मुलायम सिंह यादव को निशाने पर रखा. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यह वही मुलायम सिंह यादव हैं, जिन्होंने अपनी सरकार में आजम खां जैसे नेताओं को संरक्षण देने का काम किया. मुलायम सिंह यादव के संरक्षण देने के चलते ही आजम खां गरीबों, मजदूरों का उत्पीड़न और शोषण करते रहे हैं. आज जब योगी आदित्यनाथ की सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है तो मुलायम सिंह यादव आजम खां के बचाव में उतरे हैं.

जानकारी देते भाजपा प्रवक्ता.

इसे भी पढ़ें:- आजम के समर्थन में मुलायम उतरेंगे सड़कों पर, समाजवादियों से कहा रहें तैयार

पूरी की पूरी सपा आजम को बचाने का कर रही काम
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव अपने शासनकाल में तमाम अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का काम करते रहे हैं. आजम खां तो उनके नौ रत्नों में से एक रहे हैं, जिनको मुलायम ने अपने मंत्रिमंडल में भी शामिल किया था. इसलिए आजम खां के बचाव में उतारना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. पूरी की पूरी सपा आजम खां का बचाव करने का काम कर रही है.

योगी सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ करेगी सख्त से सख्त कार्रवाई
सपा को सोचना चाहिए कि आजम खां ने उन लोगों के बारे में जिनकी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. सरकार के दम पर किस प्रकार से उन्होंने भ्रष्टाचार करके गरीबों की जमीन हड़पने का काम किया था. आज उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार उन गरीबों की पीड़ा को सुन रही है और कार्रवाई कर रही है. योगी आदिनाथ सरकार ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी.

योगी सरकार किसी भी दोषी को बख्शने का काम नहीं करेगी, जिसके खिलाफ भी जो आरोप लगे हैं. उसकी जांच होगी और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वह कोई भी व्यक्ति हो. आजम खां ने खूब जनता का शोषण किया है और खूब काली कमाई से काम किया है. अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी.
-राकेश त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details