लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर किए गए हमले के बाद पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरीशचंद्र श्रीवास्तव ने बातचीत करते हुए कहा कि अखिलेश यादव के आरोप तथ्यहीन हैं और वह राजनीतिक हताशा में हैं, तभी इस प्रकार की बातें कर रहे हैं.
लखनऊ: अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा का पलटवार - up bjp
यूपी की राजधानी लखनऊ में भाजपा ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर की गई टिप्पणी के बाद पलटवार किया है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता हरीशचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि अखिलेश यादव के आरोप तथ्यहीन हैं.
अखिलेश के बयान पर भाजपा का पलटवार.
इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: CDO ने किया बीएसए कार्यालय का निरीक्षण, खामियों पर दी हिदायत
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तमाम प्रयास हो रहे हैं. अपराधियों के खिलाफ रिकार्ड संख्या में गिरफ्तारी हुई है और लगातार कानून व्यवस्था को सुधारने का प्रयास हो रहा है.
हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा